Indian Railways: कृपया ध्यान दें! इस रूट पर बाधित रहेगी रेल सेवा, जानें कहीं आपकी यात्रा भी तो नहीं हो रही प्रभावित?

Train Diversion: रेलवे के इस रूट पर 25 जून से 28 जून के बीच कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जाना है. इसको लेकर रेलवे ने घोषणा की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विकास कार्यों के लिए बाधित रहेगी रेल सेवा

New Delhi Railway Station: भारतीय रेलवे (Indian Railways) आए दिन अपने अलग-अलग रूटों पर विकास कार्य कर रहा है. ये कार्य बिते कुछ दिनों से बहुत तेज हो गए है. ऐसे में आए दिन अलग-अलग रूटों पर रेल सेवा बाधित रहती है. एक बड़ी घोषणा करते हुए रेलवे ने पुणतांबा-कान्हेगांव खंड (Puntamba–Kanhegaon section) पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) के कारण ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव की सूचना दी. क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क की दक्षता और क्षमता में सुधार के लिए डिजाइन किए गए आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए समायोजन किए जा रहे हैं. अगर आप भी दिल्ली (Delhi) से बेंगलुरु (Bengaluru) या पुणे (Pune) जाने की सोच रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं बाधित ट्रेनों की पूरी लिस्ट. 

इन ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

  • पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस (Pune Lucknow Express) - ट्रेन नंबर 12103 : जो 25 जून 2024 को रवाना होने वाली है, अपने तय समय से 1 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी
  • केएसआर बेंगलुरु सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (KSR Bengaluru City New Delhi Express) - ट्रेन संख्या 12627 : जो 28 जून 2024 को रवाना होने वाली है, तय समय से 30 मिनट की देरी से चलेगी
  • नई दिल्ली-केएसआर बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस - (New Delhi KSR Bengaluru City Express) - ट्रेन संख्या 12628 : जो 28 सितंबर 2024 को रवाना होने वाली है, 1 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी

इन ट्रेनों को किया जाएगा डायवर्ट

  • जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस (Jammu Tawi Pune Express) - ट्रेन संख्या 11078 : जो 27 और 28 जून 2024 को रवाना होने वाली है, उसका मार्ग बदल दिया गया है और यह मनमाड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल और पुणे के रास्ते चलेगी
  • हज़रत निज़ामुद्दीन-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस (Hazrat Nizamuddin Vasco Da Gama Express) - ट्रेन संख्या 12780 : जो 28 और 29 जून 2024 को रवाना होने वाली है, उसे मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-पुणे के रास्ते चलाया जाएगा

ये भी पढ़ें :- इस तारीख से शुरू होने जा रही है दिल्ली-मेरठ Rapid Rail, जानें क्या होगा फायदा?

दोहरीकरण का चल रहा काम

रिपोर्ट्स की मानें तो, मध्य रेलवे के पुणतांबा-कान्हेगांव खंड पर रेलवे के रखरखाव कार्य और पुणे डिवीजन के दौंड-मनमाड खंड पर रेल लाइन के दोहरीकरण के प्रयासों के कमीशन के लिए इस विकास कार्य को किया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: रेल मंत्री वैष्णव ने बनाया एक साल का प्लान, वंदे मेट्रो समेत इन कामों पर रहेगा फोकस

Advertisement
Topics mentioned in this article