Indian Railways: यात्रीगण कृपया दें! इस Route पर कैंसल रहेंगी ये 59 ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Chennai Trains Cancelled: 23 जुलाई से 14 अगस्त के बीच चेन्नई में कुल 59 ट्रेन रद्द रहेंगी. आपको ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए यहां पूरी जानकारी ले लें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चेन्नई में इस वजह से कैंसल हुई 59 ट्रेन

Railways News: दक्षिण रेलवे के Chennai Division ने तांबरम स्टेशन (Tambram Station) पर जरूरी इंजीनियरिंग रखरखाव कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए पल्लवरम-गुडुवनचेरी रूट (Pallavaram-Guduvancheri Route) पर कई ट्रेन सेवा रद्द करने और परिवर्तन करने की घोषणा की है. पल्लवरम-गुडुवनचेरी मार्ग के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को 23 जुलाई से 14 अगस्त तक थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी बताते हैं.

पल्लवरम और गुडुवनचेरी के बीच नियमित ट्रेनें रद्द

टाइम्सनाउ की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने 23 जुलाई से 14 अगस्त की अवधि के दौरान 55 ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह से रद्द करने की पुष्टि की है, जो तांबरम में चल रहे टर्मिनल डेवलपमेंट वर्क को समायोजित करने के लिए जरूरी है. यात्रियों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण रेलवे सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के व्यस्त समय के दौरान 39 विशेष ट्रेन सेवाओं का संचालन करेगा, जो चेन्नई सेंट्रल को पल्लवरम और गुडुवनचेरी को चेंगलपट्टू से जोड़ेगी. हालांकि, पल्लवरम और गुडुवनचेरी के बीच नियमित ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से निलंबित रहेंगी. 

Advertisement

चेन्नई सेंट्रल और तांबरम/चेंगलपट्टू के बीच 23 ट्रेनें रद्द

चेन्नई सेंट्रल और तांबरम/चेंगलपट्टू के बीच सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच चलने वाली कुल 23 लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी. इसके जवाब में चेन्नई सेंट्रल और पल्लवरम के बीच चलने वाली 11 विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी.

Advertisement

तांबरम और चेंगलपट्टू की ओर जाने वाली 9 ट्रेनें रद्द

शाम के समय में तांबरम और चेंगलपट्टू की ओर जाने वाली नौ ट्रेनें शाम 7:19 बजे से सुबह 12 बजे के बीच रद्द रहेंगी. इस कमी को पूरा करने के लिए चेन्नई सेंट्रल और पल्लवरम के बीच पांच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Advertisement

चेंगलपट्टू/तांबरम से चेन्नई सेंट्रेल तक 16 ट्रेनें रद्द

23 जुलाई से 14 अगस्त के बीच अप और डाउन दोनों सेवाएं प्रभावित होंगी. चेंगलपट्टू/तांबरम से चेन्नई सेंट्रल तक 16 लोकल ट्रेनें सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच निलंबित रहेंगी. उनकी जगह पल्लवरम से चेन्नई तक नौ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

ये भी पढ़ें :- NMDC का चेकडैम फटने के बाद किरंदुल में दिखा भयावह नजारा, पानी की रफ्तार थी इतनी तेज कि बहा ले गए सैकड़ों घर

चेंगलपट्टू/गुडुवनचेरी/तांबरम से चेन्नई तक 7 ट्रेनें रद्द

देर शाम यात्रियों को भी बदलाव का सामना करना पड़ेगा. चेंगलपट्टू/गुडुवनचेरी/तांबरम से चेन्नई तक रात 8:55 बजे से रात 11 बजे के बीच सात ट्रेनें रद्द रहेंगी. हालांकि, इस दौरान पल्लवरम से चेन्नई सेंट्रल तक चार विशेष सेवाएं शुरू की जाएंगी. तांबरम और चेंगलपट्टू के बीच व्यवधानों का मुकाबला करने के लिए दक्षिण रेलवे गुडुवनचेरी और चेंगलपट्टू के बीच सुबह 10:45 बजे से रात 11 बजे तक सात विशेष ट्रेनें चलाएगा.

ये भी पढ़ें :- Budget से पहले आर्थिक सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, देश में 48.75 प्रतिशत युवा नहीं है रोजगार के लायक

Topics mentioned in this article