जम्मू से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन अटैक, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश

Pakistan Drone Attack: शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन से हमला किया है. जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात-राजस्थान तक ड्रोन से हमले की कोशिश की गई है. इसको लेकर भारतीय सेना की ओर से भी बयान सामने आया है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश के कई राज्य अलर्ट मोड पर हैं. इस बीच 4 राज्यों के 26 जगहों में पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक की कोशिश की गई है. इतना ही नहीं श्रीनगर के एयरपोर्ट में भी हमले की कोशिश की गई है.  श्रीनगर में 2 तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है. उधमपुर के डिब्बर इलाके से जोरदार विस्फोट के बाद धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां हवाई सायरन बजाए जा रहे हैं. राजौरी में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है लगातार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं. 

दिखे पाकिस्तानी ड्रोन

भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश के जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के 26 जगहों में पाकिस्तान के ड्रोन हमले की कोशिश की है. पाकिस्तान के ड्रोन बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला जैसे जगहों पर देखे गए. 

Advertisement

 भारतीय सेना ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक इंटरनेशन बॉर्डर और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें भारत-पाकिस्तान तनाव... बॉर्डर के गांवों को कराया गया खाली, सुरक्षित इलाकों में भेजे जा रहे लोग

फिरोजपुर में लोग घायल

सेना की ओर से बताया गया कि पाकिस्तान के ड्रोन अटैक ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है. भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बनाए हुए हैं, और ऐसे सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक और निपटाया जा रहा है. स्थिति पर कड़ी और निरंतर निगरानी रखी जा रही है, और जहां भी आवश्यक हो, त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर MP के दो शहरों में अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा, जारी हुए ये निर्देश