Indian Army in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में 3 सैनिकों की मौत हो गई. यह हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे रविवार को हुआ, जब एक सेना का वाहन बैटरी चश्मा के पास एक गहरी खाई में गिर गया.
एक अधिकारी ने बताया कि चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया और यह वाहन खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में 3 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राहत और बचाव में जुटी सेना
सेना के अफसरों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था. भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों ने बचाव अभियान शुरू किया, जो अभी जारी है.
यह भी पढ़ें- Hi-tech court : सीएम मोहन ने दिया रीवा को अहम तोहफा, MP के पहले 'हाईटेक कोर्ट' का किया लोकार्पण
अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें- पीएम आवास निर्माण में बलौदा बाजार ने किया कमाल, प्रदेश में मिला ये स्थान