इम्फाल एयरपोर्ट पर दिखा UFO! वायुसेना ने तलाश में भेज दिए राफेल फाइटर जेट

पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'IAF ने इम्फाल हवाई अड्डे से मिले विज़ुअल इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म को सक्रिय किया था. उसके बाद वह छोटी-सी वस्तु नहीं दिखी.' 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
इम्फाल एयरपोर्ट पर दिखा UFO!

UFO on Imphal Airport: इम्फाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) के पास रविवार को एक अजोबीगरीब चीज (UFO) उड़ती हुई नजर आई. जैसे ही इसकी सूचना भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) को मिली एयरफोर्स ने उसकी तलाश में अपना राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet रवाना कर दिया. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2:30 बजे इम्फाल हवाई अड्डे के ऊपर किसी अज्ञात वस्तु को उड़ते हुए देखा गया जिसके चलते कुछ कमर्शियल फ्लाइट्स (Commercial Flights) भी प्रभावित हुईं. 

रक्षा सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'इम्फाल हवाई अड्डे के पास UFO के बारे में ख़बर मिलने के तुरंत बाद नज़दीकी एयरबेस से एक राफेल लड़ाकू विमान को UFO की तलाश के लिए भेजा गया.' उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सेंसरों से लैस राफेल विमान ने यूएफओ की तलाश में क्षेत्र में काफी नीचे उड़ान भरी लेकिन उसे कुछ नहीं मिला.'

यह भी पढ़ें : हजारों लोगों के सामने सपना चौधरी ने लगाए ठुमके... लोगों ने जमकर लुटाया प्यार, अंदर देखें वीडियो

विमानों को नहीं दिखा यूएफओ

सूत्रों ने बताया कि पहले विमान के लौट आने के बाद एक और राफेल जेट भेजा गया लेकिन पूरे इलाके में कहीं भी कोई यूएफओ नजर नहीं आया. उन्होंने कहा, 'संबद्ध एजेंसियां UFO के बारे में विस्तार से जानकारी पाने की कोशिश कर रही हैं, क्योंकि इम्फाल हवाई अड्डे पर UFO के वीडियो सामने आए हैं.' 

Advertisement

एयर डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म सक्रिय

इम्फाल हवाई अड्डे से उड़ानों को मंज़ूरी मिलने के बाद वायुसेना की शिलॉन्ग मुख्यालय वाली पूर्वी कमान ने कहा कि उन्होंने एयर डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म को सक्रिय कर दिया है, हालांकि उन्होंने उठाए गए कदमों के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी.

पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'IAF ने इम्फाल हवाई अड्डे से मिले विज़ुअल इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफ़ेंस रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म को सक्रिय किया था. उसके बाद वह छोटी-सी वस्तु नहीं दिखी.' 

Advertisement

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले को लेकर थाने पहुंचे दिग्विजय सिंह, एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन

हाशीमारा एयरबेस पर तैनात हैं राफेल

भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों को पश्चिम बंगाल के हाशीमारा एयरबेस पर तैनात किया गया है और वे पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न हवाई अड्डों से चीन सीमा के साथ-साथ उड़ान भरते रहते हैं. राफेल लड़ाकू विमानों ने हाल ही में चीन सीमा पर मेगा वायुसेना अभ्यास 'पूर्वी आकाश' में भी हिस्सा लिया था. 

Topics mentioned in this article