देश के 32 एयरपोर्ट्स बंद, 15 मई तक नहीं उड़ेगी कोई भी फ्लाइट्स, यहां देखें नाम 

Airport Closed: भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच 32 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. 15 मई तक  यहां से कोई भी फ्लाइट्स नहीं उड़ेगी. DGCA ने इसकी सूचना जारी कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Flights Cancel:  भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉर्डर के इलाकों सहित पूरे देश में अलर्ट है. भारत पर पाकिस्तान हमले की पूरी कोशिश कर रहा है. एयरबेस, एयरपोर्ट को निशाना बना रहा है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से डीजीसीए ने बड़ा फैसला लेते हुए 32 एयरपोर्ट को बंद कर दिया है. 

देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में श्रीनगर, अमृतसर सहित 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा दी गई है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) एवं संबंधित विमानन प्राधिकारों को कई ‘नोटिस टु एयरमैन (नोटम)' जारी किए गए हैं. इसमें उत्तर एवं पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान परिचालकों को अस्थायी रोक लगा दी गई है.

Advertisement

इन एयरपोर्ट पर बंद की गई है फ्लाइट्स

DGCA के मुताबिक जिन एयरपोर्ट पर उड़ान बंद की गई है, उनमें अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू, अंबाला, उधमपुर,  अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन प्रमुख हैं. इनके अलावा जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केसोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुतंर) और लेह एयरपोर्ट को भी बंद किया गया है. लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइसे और उत्तरलाई के एयरपोर्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें देश की सेवा के लिए अपना 'सिंदूर' भेज रही हूं... शादी के 3 दिनों के बाद नई नवेली दुल्हन ने पति को भेजा बॉर्डर

Advertisement

यहां की फ्लाइट्स 25 मई तक निलंबित

 एयर इंडिया ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नई एडवाइजरी जारी कर तेल अवीव (इजरायल) से आने और जाने वाली उड़ानों को लेकर नया अपडेट जारी किया है. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "तेल अवीव (इजरायल) से आने और जाने वाली हमारी उड़ानें 25 मई 2025 तक निलंबित रहेंगी. 25 मई 2025 तक यात्रा के लिए वैलिड टिकट रखने वाले यात्रियों को री-शेड्यूलिंग चार्ज पर एक बार की छूट या कैंसलेशन के लिए फुल रिफंड की पेशकश की जाएगी.नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश की सभी एयरलाइंस और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें जम्मू से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन अटैक, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश

Topics mentioned in this article