Hyderabad Charminar near building Fire: हैदराबाद के चारमीनार के पास बड़ा हादसा हो गया. यहा इमारत में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में 17 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें सात साल की बच्ची और कई महिलाएं शामिल हैं. वहीं कई लोग घायल भी हैं. हालांकि आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है.
मौके पर पहुंची 11 दमकल गाड़ियां
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब 6.30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 11 दमकल गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
PM मोदी ने जताया दुख
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए लिखा, 'प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.'
ये भी पढ़े: Cloud Coffee Benefits: कॉफी संग नारियल पानी ! हेल्दी के साथ टेस्टी है ‘क्लाउड कॉफी', जानें इसके फायदे