महाकुंभ में लगी आग पर पाया गया काबू, कई टेंट जलकर राख, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

fire broke out in Maha Kumbh: महाकुंभ में रविवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आग सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास लगी थी. जानें कैसे लगी आग?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
fire broke out in Maha Kumbh

fire broke out in Maha Kumbh: महाकुंभ में रविवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आग सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास लगी थी. सबसे पहले विवेकानंद शिविर में लगी आग किसी चिंगारी या बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. आग लगने से शिविर पूरी तरह जलकर हुआ राख और आसपास के दूसरे शिविरों को भी खाली कराया गया. 

फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और मुख्यमंत्री योगी ने आग लगने की घटना का संज्ञान लिया. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे. अभी तक किसी श्रद्धालु के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

Advertisement

आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. आग के चपेट में कई टेंट आ गए.

Advertisement

क्षेत्र में फैला घना धुआं 

आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मी आग को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे. खबर लिखे जाने तक आग की वजह से किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

अखाड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया, "महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर फटने से शिविरों में भीषण आग लग गई. दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं." महाकुंभ 2025 के आधिकारिक एक्स हैंडल ने पोस्ट किया, "बहुत दुखद! #महाकुंभ में आग लगने की घटना ने सभी को झकझोर दिया है. प्रशासन तत्काल राहत और बचाव अभियान सुनिश्चित कर रहा है. हम सभी की सुरक्षा के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं." इसने एक क्लिप भी शेयर की, जिसमें प्रभावित क्षेत्र से धुएं का एक मोटा काला गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. 

कुंभ में मौजूद हैं लाखों लोग 

शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, रात 8 बजे तक करीब 32 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रात 8 बजे तक 42 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, लगभग 32 लाख तीर्थ यात्रियों ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी भी हैं. बताया गया कि अभी तक 7.72 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, ''सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ:, सनातन धर्म के गौरव 'महाकुंभ-2025, प्रयागराज' में आज 42 लाख से अधिक एवं अब तक 7.72 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में पावन स्नान कर पुण्य के भागी बने हैं.आज पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, 10 लाख से अधिक कल्पवासियों एवं 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का अभिनंदन.''

ये भी पढ़े: MPPSC Results: एमपीपीएससी परीक्षा में बेटियों का दबदबा, टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल, यहां जानें नाम

Topics mentioned in this article