बोर्डिंग से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे यात्री, पाकिस्तानी हमले के बीच हवाई यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी

India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने जिस तरह से भारतीय एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की है. उसे देखते हुए भारत में हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India Pakistan Tension- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. एक तरफ जहां पाकिस्तान ने ड्रोन, मिसाइल सहित फाइटर प्लेन से भारत पर हमला किया. वहीं दूसरी ओर भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान ने जिस तरह से भारतीय एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की है. उसे देखते हुए भारत में हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.   ऐहतियातन कई हवाई अड्डों बंद भी कर दिया गया है. पाक सीमा से सटे लुधियाना, किशनगढ़,  कुल्लू, सहित कई हवाई अड्डों को बंद किया गया है. इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार पूरे देश के एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. 

•    नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं
•    सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग की जाएगी
•    टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर्स के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
•    प्लेन के अंदर एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी
•    देश के तमाम एयरपोर्टों पर दो से तीन लेयर में पैसेंजरों का सुरक्षा जांच किया जाएगा

Advertisement

नागरिक उड्डयन विभाग के अलावा अलग-अलग विमानन कंपनियों ने भी गाइडलाइन जारी की है. स्पाइसजेट की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि हवाई अड्डों पर बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर यात्री सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें.

Advertisement

वहीं अकासा एयर लाइन ने भी यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें बोर्डिंग से 3 घंटे पहले पहुंचने की अपील की गई है. साथ ही 7 किलो वजन तक के केवल हैंडबैग की ही इजाजत होगी. 
इंडिगो ने भी यात्रियों से समय से पहले पहुंचने की अपील की है. इंडिगो ने कहा इन असाधारण समय में सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं. ऐसे में हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें. हम आपकी समझदारी और मदद की सराहना करते हैं.

Advertisement