Girija Oak Viral: नीली साड़ी में दिखीं और बन गईं नेशनल क्रश, आखिर कौन हैं गिरिजा ओक?

Girija Oak Viral: Blue Saree में वायरल होने वाली मह‍िला का नाम गिरिजा ओक है. ये इन दिनों सोशल मीडिया पर नई National Crush बन चुकी हैं. अपने Simple Look, सादगी और मुस्कान की वजह से चर्चा में आईं Girija Oak ने Marathi Cinema, टीवी और Bollywood में अपनी अलग पहचान बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Girija Oak Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अभिनेत्री का नाम और उनका नीली साड़ी वाला लुक खूब चर्चा में है. अपनी सादगी, मुस्कान और ग्रेसफुल अंदाज़ की वजह से वायरल हो चुकीं गिरिजा ओक अब "नई नेशनल क्रश" कही जा रही हैं. लेकिन आखिर कौन हैं गिरिजा ओक? कैसे उन्होंने मराठी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई? आइए जानते हैं उनका पूरा सफर. 

Photo Credit: Social Media

Who is Girija Oak: ग‍िर‍िजा ओक का जन्म और परिवार

ग‍िर‍िजा ओक का जन्म 27 दिसंबर 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ. गिरीजा ओक एक्टिंग बैकग्राउंड से आती हैं. उनके पिता गिरीश ओक मराठी थिएटर और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं. हालांकि, गिरीजा ने कभी पिता की पहचान का फायदा नहीं उठाया, बल्कि अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई. 

Photo Credit: Social Media

Girija Oak Qala Marathi Actress: शिक्षा और अभिनय की शुरुआत

गिरिजा ओक ने मुंबई के ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से बायोटेक्नोलॉजी में डिग्री ली. पढ़ाई के बाद उनका रुझान अभिनय की तरफ बढ़ा और उन्होंने थिएटर वर्कशॉप जॉइन की. यहीं से उनके अभिनय करियर की शुरुआत हुई.

Girija Oak Movies: फिल्मों और टीवी का सफर

गिरिजा ओक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मराठी फिल्म "Juiley" से की. इसके बाद वह 2007 में आमिर खान की फिल्म "Taare Zameen Par" में नजर आईं, जहां उनकी सादगी भरी भूमिका ने दर्शकों का ध्यान खींचा. उन्होंने आगे Shor in the City, Mauli, Housefull (Kannada), नेटफ्लिक्स की फिल्म Qala और शाहरुख खान की फिल्म Jawan में भी प्रभावशाली भूमिकाएं निभाईं. टीवी की दुनिया में उनका शो "Ladies Special" भी काफी लोकप्रिय रहा. 

Advertisement

Photo Credit: Social Media

अवॉर्ड और उपलब्धियां

गिरिजा ओक ने सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि थिएटर और शॉर्ट फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उनकी शॉर्ट फिल्म Quarter में निभाई भूमिका के लिए उन्हें European Cinematography Award में बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला. 

Photo Credit: Social Media

Girija Oak Husband: गिरीजा ओक के पत‍ि व बेटा

2011 में गिरिजा ओक ने फिल्म निर्माता सुह्रुद गोडबोले (Suhrud Godbole) से शादी की. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम कबीर गोडबोले है. अभिनय के साथ-साथ गिरिजा ओक एक बिजनेसवुमन भी हैं और अपना फैशन ब्रांड चलाती हैं. 

Advertisement

Photo Credit: Social Media

National Crush: वायरल ट्रेंड और "नेशनल क्रश" की लोकप्रियता

नीली साड़ी में गिरिजा ओक का हालिया फोटो-शूट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने उनकी सादगी, क्यूटनेस और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की. यही वजह है कि वे अब सोशल मीडिया पर "नेशनल क्रश" के नाम से ट्रेंड कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: बिहार जीत पर PM मोदी क्‍या बोले? र‍िजल्‍ट के बाद ऐत‍िहास‍िक भाषण से ‘उड़ाया गर्दा', जानें 10 बड़ी बातें