अमेरिका से दिल्ली लाया गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, सामने आई पहली तस्वीर

Anmol Bishnoi Arrest: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है. अनमोल पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें कई हाईप्रोफाइल मामलों की साजिश को अंजाम देने से भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एनआईए अधिकारियों के साथ लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई.

Anmol Bishnoi Update: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी भारत ले आई है, जिसे सीधे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा. कुछ दिनों पहले अनमोल अमेरिका के कैलिफोर्निया में पकड़ा गया था. उसकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर दोपहर में लैंड कर गई थी. वहीं, अनमोल बिश्नोई की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें वह हथकड़ी पहने हुए है और राष्ट्रीय जांच एजेसियों (NIA) की गिरफ्त में है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई (फाइल फोटो).

एनआईए के अनुसार, अमेरिका में रहने वाला अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था. वह अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेतृत्व करने वाले टेरर सिंडिकेट में शामिल है. यह इस सिंडिकेट से गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है. मामले की जांच के बाद अनमोल के खिलाफ मार्च 2023 में एनआईए ने आरोपपत्र दायर किया था. एनआईए ने बताया कि उसने 2022-23 के बीच घोषित गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की कई देश में विभिन्न आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने में मदद की थी.

अमेरिका से चला रहा था सिंडिकेट

जांच में पता चला कि अनमोल अमेरिका में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए टेरर सिंडिकेट चलाता रहा. वह गैंग के लोगों को पनाह, पैसा और लॉजिस्टिक सपोर्ट देता था. इसके अलावा वह विदेशी जमीन पर बैठकर भारत में धमकी और वसूली (एक्सटॉर्शन) भी करता था. NIA अभी भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. एजेंसी का मुख्य लक्ष्य है, आतंकियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों की मिलीभगत को खत्म करना और उनकी फंडिंग व नेटवर्क को जड़ से समाप्त करना.

2024 में अमेरिका में हुआ था गिरफ्तार

अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी 2024 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में अवैध तरीके से एंट्री के मामले में हुई थी. तभी से ही देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिशों में जुटी थीं. अनमोल बिश्नोई कोई और नहीं बल्कि देश के सबसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. अनमोल बिश्नोई को अमेरिकी कानून प्रवर्तन अफसरों ने गिरफ्तार किया था.

Advertisement