Bridge Collapse: ये नजारा देख सहम जाएंगे आप, आणंद-वडोदरा को जोड़ने वाला ब्रिज टूटा; कई गाड़ियां नदी में गिरीं, 9 की मौत

Gambhira Bridge Collapse: महिसागर नदी पर बना ब्रिज आज सुबह टूट गया, जिसके चलते कई गाड़ियां पुल से नदी में गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bridge Collapse: बीच से टूटकर दो भागों में बंटा ब्रिज.

Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के आणंद जिले में बड़ा हादसा हो गया. आणंद-वडोदरा को जोड़ने वाला  महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूट गया, जिसके चलते कई गाड़ियां पुल से नदी में गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इस ब्रिज के टूटने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुल जर्जर हालत में था. 

Bridge Collapse: वहां भीड़ जमा हो गई और नदी में गिरे लोगों की जान बचाने में जुट गई. 

महिसागर नदी पर बना ब्रिज ढहा, 9 की मौत

गुजरात के वडोदरा के पादरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना ब्रिज आज सुबह ढह गया. इस दौरान पुल के ऊपर से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो और एक जीप समेत चार वाहन महिसागर नदी में गिर गए, जबकि पुल के टूटने की वजह से एक टैंकर पुल पर लटक गया. इस घटना में अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं.

Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया. 

4 गाड़ियां नदी में गिरीं

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और राहत-बचाव कार्ट में जुट गई. वहीं पादरा पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई शुरू की. 

Gambhira Bridge Collapse: टूटे हुए पुल पर एक ट्रैंकर का पिछला हिस्सा पुल पर टिका हुआ था. ये नजारा देख हर कोई सहम गया.

Advertisement

'गुजरात मॉडल' के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार- कांग्रेस

कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया. इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिसके चलते कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व कई लोग घायल हैं. कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीध्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

कांग्रेस  ने आगे लिखा, 'ये हादसा 'गुजरात मॉडल' के नाम पर हुए जमकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है.'

Advertisement

ये भी पढ़े: Santhara Pratha: संथारा प्रथा मामले में HC ने माता-पिता समेत 10 अधिकारियों को थमाया नोटिस, ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही 3 साल की बच्ची ने त्यागा था देह

Topics mentioned in this article