Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 5 लोगों की मौत, 14 यात्री घायल; यात्रा रुकी

वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 14 यात्री घायल हो गए. यह घटना अर्धकुंवारी में हुई जब श्रद्धालुओं का एक समूह वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vaishno Devi Landslide Update: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 5 लोगों की मौत, 14 यात्री घायल; यात्रा रुकीजम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को लैंड स्लाइड होने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं. इसकी जानकारी श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए दी है. यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं का एक समूह वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहा था.

श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जय माता दी. अर्धकुंवारी में भूस्खलन की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हो गए हैं. बचाव कार्य जारी है."

लगातार बारिश से लैंडस्लाइड

हादसे के तुरंत बाद बचाव दल, एनडीआरएफ, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया. लैंडस्लाइड की वजह से वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार दोपहर लैंडस्लाइड हुआ है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जिला प्रशासन और पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग के अनुसार, हाल के दिनों में हुई भारी बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना पहले से बनी हुई थी. प्रशासन ने पहले ही तीर्थयात्रियों को सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी के साथ यात्रा करने की सलाह दी थी. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

दूसरी ओर मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी बारिश में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू संभाग में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई.

अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में लगातार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की मौत की जानकारी भी मिली है.

Advertisement