दिवाली पर स्टंटबाजी का खौफनाक नतीजा, यह वायरल वीडियो सिखा रहा सबक

राजस्थान के टोंक जिले के देवली कस्बे में दिवाली पर पटाखे से स्टंट करते समय बड़ा हादसा हो गया. युवक के हाथ में पटाखा फट गया जिससे सिर में गंभीर चोट आई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Firecracker stunt: यह हादसा दीपावली के उल्लास में की गई लापरवाही और खतरनाक स्टंटबाजी का नतीजा है. हर साल देशभर में ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जब लोग रोमांच और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की चाह में पटाखों से खेलते हुए खुद को खतरे में डाल देते हैं.

वायरल वीड‍ियो राजस्थान के टोंक जिले के देवली कस्बे से दिवाली 2025 पर सामने आया है. यहां आतिशबाजी के दौरान कुछ युवक पटाखों से स्टंटबाजी कर रहे थे. एक युवक ने जलता हुआ पटाखा हाथ में पकड़कर दूसरों पर फेंकने की कोशिश की, लेकिन पटाखा उसके हाथ में ही फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

“मर गया-मर गया” चिल्लाने लगे लोग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. आसपास मौजूद लोग घबरा गए और “मर गया-मर गया” चिल्लाने लगे. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि युवक के सिर पर पटाखे का टुकड़ा जा लगा, जिससे उसे गहरी चोट आई.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद लोगों ने घायल युवक को देवली के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, युवक के सिर में 10 से अधिक टांके आए हैं, हालांकि उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार के खतरनाक स्टंट या मस्ती के नाम पर जोखिम भरे कार्य न करें. इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और लोग इसे सबक के तौर पर देखने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से मनाएं पर्व

दीवाली खुशियों का त्योहार है, लेकिन अगर थोड़ी सी लापरवाही बरती जाए तो यही रोशनी का पर्व अंधकार और दर्द की वजह बन सकता है. इसलिए जरूरी है कि हम सब मिलकर सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से दिवाली मनाएं ताकि रोशनी हर चेहरे पर मुस्कान लाए, न कि पछतावा. 

ये भी पढ़ें- बड़ा डेंजरस निकला कैल्शियम कार्बाइड गन, राजधानी भोपाल में चोटिल हुए पांच दर्जन लोग, अस्पताल में चल रहा इलाज

Topics mentioned in this article