गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट की हालत गंभीर, लगी भयंकर आग

Fighter Jet Jaguar Crashe: गुजरात के जामनगर जिले में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है. इस हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुजरात के जामनगर में जगुआर विमान क्रैश

IAF Fighter Jet Jaguar Crashe: गुजरात के जामनगर जिले के सुवरडा गांव के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जहां एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है. इस दुर्घटना में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आसपास का इलाका आग की चपेट में आ गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

दर्दनाक वीडियो आया सामने

विमान हादसे के बाद का इसका एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि पायलट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके आसपास लोगों की भीड़ जमा है. आसपास विमान के मलबे बिखरे पड़े हैं और आग लगी हुई है. दुर्घटना के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. साथ ही विमान के टुकड़े दूर-दूर जाकर गिरे हैं. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है.

Advertisement

Advertisement

क्या बोली पुलिस? 

पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. डेलू ने आगे कहा, "हादसे से पहले एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया, जबकि दूसरा अभी भी लापता है. क्रैश लैंडिंग के बाद विमान में आग लग गई. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और लापता पायलट की तलाश शुरू कर दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे