Delhi Blast: दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां लाल किला ब्लास्ट को लेकर लगातार जांच कर रही है. इसी के तहत एजेंसियों ने एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (DL10CK0458) को लेकर अलर्ट जारी किया था. अब इस लाल कार का खतरा टल गया है. हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से इस कार को बरामद कर लिया है. शक है कि यही कार लाल किला ब्लास्ट से जुड़ी हो सकती है. इस गाड़ी में विस्फोटक सामग्री होने का भी शक था.
दरअसल, दिल्ली में हाल ही में हुए लाल किला ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला दिया था. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे 22 अप्रैल के बाद सबसे बड़ी सुरक्षा घटना माना जा रहा है, जब पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में 26 लोगों की मौत हुई थी. जांच के दौरान पता चला कि धमाके में शामिल संदिग्धों के पास एक और लाल रंग की कार थी, जिसके बाद यह नया अलर्ट जारी किया गया.
लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट कार हरियाणा से बरामद
दिल्ली पुलिस ने सभी थानों, चौकियों और सीमा चौकियों को आदेश दिया था कि वे इस लाल इकोस्पोर्ट कार की तलाश में सतर्क रहें. वाहन का नंबर DL10CK0458 है. इसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की कम से कम पांच टीमें बनाई. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी अलर्ट किया
पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार को बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है. संदिग्ध इको स्पोर्ट्स DL 10 CK 0458 लाल रंग गाड़ी को फरीदाबाद पुलिस ने किया राउंड अप. पुलिस को खंदावली गांव के पास एक फार्महाउस में यह गाड़ी खड़ी मिली है.
मुख्य संदिग्ध डॉक्टर उमर उन नबी पर शक
जांच में सामने आया है कि यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है. उमर, हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे और एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस को शक है कि उमर ही इस कार को चला रहे थे, जब लाल किले के पास धमाका हुआ था. एजेंसियों के बढ़ते दबाव के चलते उन्होंने हाल के दिनों में अपना ठिकाना बदल लिया था.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार का कहर! स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को ठोका, तीन घायल; बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार
विश्वविद्यालय ने जारी किया बयान
अल-फलाह विश्वविद्यालय ने बयान जारी कर खुद को इन घटनाओं से पूरी तरह अलग बताया है. संस्थान ने कहा है कि हम एक जिम्मेदार शिक्षण संस्था हैं और देश की एकता, शांति और सुरक्षा के साथ खड़े हैं. विश्वविद्यालय ने यह भी कहा कि वह सभी जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
फर्जी पते पर खरीदी गई थी कार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लाल इकोस्पोर्ट कार को फर्जी पते पर खरीदा गया था. उमर ने खरीद के समय उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक मकान का पता दिया था. बीती रात उस पते पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन वहां से कोई सुराग नहीं मिला. यह भी सामने आया है कि यह गाड़ी उमर ने खुद खरीदी थी, और अभी तक उसका ठिकाना अज्ञात है.
ये भी पढ़ें- Mahanagari Express: ट्रेन की बाथरूम में लिखा मिला "बम ब्लास्ट" व "पाकिस्तान जिंदाबाद"; इटारसी में मचा हंगामा