Delhi Red Fort Blast: लाल किला ब्लास्ट में पुलवामा कनेक्शन आया सामने, तारिक ने कश्मीर के उमर को दी थी कार

Red Fort Blast News: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए धमाके में 8 से 10 लोगों की मौत हो गई और 12 से 24 लोग घायल हुए हैं. धमाका इतना तेज था कि आसपास की गाड़ियों में आग लग गई और मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Delhi Blast Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास एक कार में धमाके के बाद 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 20 लोग घायल हुए हैं. धमाके के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं. पुलिस ने विस्फोट के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में हुए धमाके ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, धमाके का पुलवामा कनेक्शन भी सामने आया है.

जिस कार में धमाका हुआ वह आई-20 (HR26CE 7674 नंबर) है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार हरियाणा की है. जानकारी में पता चला कि कार कार गुरुग्राम के किसी मोहम्मद सलमान के नाम पर थी. जब गुरुग्राम पुलिस ने मोहम्मद सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि कार डेढ़ साल पहले उसे दिल्ली के ओखला निवासी देवेद्र को बेची थी. सलमान ने कार बेचने के सभी डॉक्यूमेंट्स गुरुग्राम पुलिस को सौप दिए हैं.

अंबाला में बेची, फिर पुलवामा के तरिक के पास पहुंची कार

जब देवेंद्र से पूछताछ की गई तो बताया कि उसने कार हरियाणा के अंबाला में बेच दी थी. फिर अंबाला पुलिस से मदद ली गई तो पता चला कि कार जम्मू कश्मीर के पुलवामा निवासी किसी तारिक ने खरीदी थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने इस कार को खरीदने वाले एक शख्स की तस्वीर भी साझा की. इसमें एक युवक कार के सामने हाथों में चाबी लिए खड़ा है. अब मामले हर एंगल से जांच की जा रही है.

ताज़ा पूछताछ से पता चला है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति आमिर है. आमिर ने कार तारिक को दी थी. तारिक ने कार उमर मोहम्मद को दी थी. उमर, आदिल और मुज़म्मिल का मुख्य साथी है.

Advertisement

पुलवामा के उमर मोहम्मद का नाम आया सामने

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमाके में पुलवामा के रहने वाले उमर मोहम्मद का नाम सामने आया है. उमर पेशे से डॉक्टर है. उमर जैश ए मोहम्मद (JeM) के उस मॉड्यूल से जुड़ा है, जिसके 7 आतंकी सोमवार को ही पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं और उनके पास से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था. कल उसका नाम सामने आया था. पुलवामा के रहने वाले तारिक ने कार उमर को दी थी. शुरुआती जांच के बाद शक है कि उसके साथियों के पकड़े जाने के बाद वो घबरा गया, 
अभी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है कि धमाके में उसकी मौत तो नहीं हुई. शक है कि उमर मोहम्मद गाड़ी चला रहा था.

ये एजेंसियां कर रही जांच

दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनएसजी, एनआईए, एफएसएल, यूपी एटीएस, हरियाणा पुलिस, गुजरात पुलिस, आईबी के अलावा अब जम्मू-कश्मीर पुलिस भी जांच का हिस्सा है.

Advertisement