Delhi Election Voting: दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान आज, 1.56 करोड़ वोटर्स देंगे वोट, 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज वोटिंग होने जा रही है. इस बार भी तीन प्रमुख पार्टियां आप, बीजेपी और कांग्रेस मैदान में हैं.इस बार 1.56 करोड़ वोटर्स 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Delhi Elections 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) के लिए आज यानी 5 फरवरी को मतदान होगा. वोटिंग बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. इस बार दिल्ली में 1,56,14,000 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर तीसरी बार सत्ता में वापसी की है, जबकि 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और 15 साल बाद कांग्रेस (Congress) दिल्ली की कुर्सी वापस पाने की लड़ाई में हैं. 

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार दिल्ली में 1,56,14,000 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.

1.56 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार 2,39,905 युवा मतदाता 18 वर्ष हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1,09,368 वरिष्ठ नागरिक और 100 वर्ष से अधिक उम्र के 783 मतदाता हैं, जबकि 79,885 पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाता हैं.

इन मतदाताओं के लिए खास सुविधा

दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर से वोटिंग करने की सुविधा दी गई थी. 4 फरवरी की शाम तक बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं से चुनाव आयोग की टीम घर जाकर मतदान लिया.

संवेदनशील बूथों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जहां कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्यूआरटी भी तैनात रहेंगे.

पोलिंग बूथ पर सुरक्षाबल रहेंगे तैनात

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. 733 मतदान केंद्र खास उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: School Recognition Cancelled: MP के 16 नामी स्कूलों की मान्यता रद्द, इस लिस्ट में उमा भारती की मां का स्कूल शामिल