15th Vice-President: भारत के 15वें वाइस प्रेसिडेंट बने सीपी. राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

CP Radhakrishan Sworn As Vice Prsident: उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए उम्मीदवार बनाया था. सीपी राधाकृष्णनन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को बड़े अंतर से हराया था. उन्हें देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

15th Vice-President of India: देश के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर आज सीपी राधाकृष्णन ने शपथ ले ली है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीपी राधाकृष्णन ने पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उनकी कैबिनेट के कई बड़े मंत्री मौजूद रहे.

उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए उम्मीदवार बनाया था. सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को बड़े अंतर से हराया था. उन्हें देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई.

गौरतलब है पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य का हवाला देकर त्याग पत्र देने के बाद हुए उप राष्ट्रपति चुनाव पद के लिए चुनाव कराया गया. बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया और उन्होंने ने इंडिया गठबंधन उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराने में सफलता पाई.

खबर अपडेट हो रही है...