ट्रंप पर चली गोलियां, बाल-बाल बची जान, बाइडेन बोले -हिंसा के लिए... 

Bullets fired at Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी हुई है. इसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Donald trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  पर जानलेवा हमला हुआ है. ये तब हुआ जब वे एक चुनावी रैली  कर रहे थे. तभी उन पर एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग हुई. इस घटना के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि "अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. 

ये है मामला 

दरअसल इस साल के अंत तक अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इसके लिए चुनावी प्रचार चल रहा है. डोनाल्‍ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली कर रहे थे. तभी उन पर अचानक ही हमला हुआ. एक के बाद एक फायर होने लगे. सीक्रेट सर्विस द्वारा उन्हें तुरंत कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया. हमले के बाद ट्रंप के कान और चेहरे पर खून बहता दिखाई दिया. इसके बाद तुरंत उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया. इस हमले में एक ट्रंप समर्थक के मारे जाने की खबर आ रही है.  

बाइडेन ने कहा, "मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. मैं यह सुनकर आभारी हूं कि वह सुरक्षित है और अच्छा कर रहा है.

बाइडेन ने एक बयान में कहा, मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, क्योंकि हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : नाबालिग छात्रा के गर्भवती और अबॉर्शन मामले पर बड़ा एक्शन, अधीक्षिका सस्पेंड, आगे ये होगा