Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री के रूप में उनका ये लगातार 8वां बजट है. इसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं, लेकिन आम आदमी की जेब पर किस चीज का बोझ बढ़ा है और किस ऐलान ने उन्हें राहत दी है. बता दें कि सरकार ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई है और इनमें प्रमुख तौर पर जीवन रक्षक दवाइयों को शुल्क मुक्त की कर दिया है. आइए जानते हैं कि क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता?
क्या क्या हुआ सस्ता
1. 36 जीवन रक्षक दवाईयां सस्ता
2. LED टीवी
3. मोबाइल फोन सस्ता
4. इलेक्ट्रिकल कार सस्ती
5. भारत में बने कपड़े.
6. चमड़े से बने सामान (लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट, पर्स)
7. हैंडलूम कपड़े
8. मेडिकल उपकरण
9. LCD
10. कोबाल्ट प्रोडक्ट्स
11. लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप
क्या-क्या हुआ महंगा
टीवी डिल्प्ले, फ्लैट पैनल डिस्प्ले, फैबरिक
इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 परसेंट से बढ़ाकर 20 परसेंट किया गया.
बुने हुए कपड़े
बच्चों और बड़ों से जुड़ी कुछ चीजों के महंगे होने का अनुमान है.
खाने-पीने की इन चीजों में नमक, चीनी, कॉन्सन्ट्रेटेड फैट और आर्टिफिशियल एडिटिव्स
ये भी पढ़े: Budget 2025: बजट के दिन निर्मला सीतारमण का दिखा खास लुक, देखें तस्वीरें