Union Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल

Budget 2025 Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. यह मोदी सरकार 3.0 का दूसरा यूनियन बजट होगा. बजट में मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद है. आप बजट को संसद टीवी, दूरदर्शन और सरकार के सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2025 यानी शनिवार को केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री अपना बजट भाषण शुरू करेंगी. यह मोदी सरकार 3.O का दूसरा यूनियन बजट होगा. इस बजट से देश के मध्यम वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में आज इस बजट को आप संसद टीवी या फिर दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं. वहीं सरकार के अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इसको लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. एनडीटीवी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ भी बजट से जुड़ी जानकारियां आप तक पहुंचाता रहेगा. 

इसके अलावा आप बजट डॉक्युमेंट्स को देखना चाहते हैं तो इसे भी देख सकते हैं. बजट पेश होने के बाद केंद्र सरकार के आधिकारिक पोर्टल indiabudget.gov.in पर यह दस्तावेज अपलोड कर दिए जाएंगे, जिसे आम लोग भी हासिल कर सकेंगे. 

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय बजट पिछले कुछ सालों से प्रत्येक वर्ष फरवरी के पहले दिन प्रस्तुत किया जाता है. अगर किसी वजह से एक फरवरी को अवकाश होता है तो इसे किसी और दिन भी पेश किया जा सकता है. 

Advertisement

सभी वर्गों को है उम्मीद...

मोदी सरकार के इस बजट से युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को भी बड़ी उम्मीद हैं. माना जा रहा है कि मोदी सरकार बजट में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. इसके अलावा मिडिल क्लास को भी सरकार राहत दे सकती है. लोग इनकम टैक्स में बड़े फैसले की उम्मीद सरकार से कर रहे हैं. 

Advertisement

खुला रहेगा शेयर बाजार

शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है और किसी भी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होती लेकिन इस बार शनिवार एक फरवरी को शेयर बाजार खुला रहेगा. दरअसल, बजट घोषणाओं पर तत्काल बाजार प्रतिक्रिया पर नजर रखने के लिए शेयर बाजार खुले रहते हैं. 

इसे भी पढ़ें- Union Budget 2025: सरकार दे सकती है इनकम टैक्स में भारी छूट, एक लाख करोड़ तक की राहत देने का है सुनहरा मौका!