किसानों के लिए खुला सौगातों का पिटारा, 5 लाख रुपए हुई KCC लिमिट, PM धनधान्य योजना का भी ऐलान

Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट में देश के किसानों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में किसानों के लिए खास तोहफा लेकर आई हैं. वित्त मंत्री ने किसानों के लिए खुला सौगातों का पिटारा खोलते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने और प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान कर दिया है. 

100 जिले होंगे कवर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सौगातों का पिटारा खोलते हुए करते हुए 'पीएम धन धान्य कृषि योजना'का ऐलान किया है. इस योजना के तहत कृषि उत्पादन कम होने वाले 100 जिलों को कवर किया जाएगा. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि 100 जिलों में पीएम धन धान्य कृषि योजना की शुरुआत हो रही है. इस योजना के तहत राज्यों के साथ मिलकर कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए नीति तैयार की जाएगी.  

इसके अलावा उन्होंने दालों में आत्मनिर्भरता के लिए भी नई नीति का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने  कहा कि सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी. अरहर (तुअर), उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान रहेगा.

ये भी पढ़ें Budget 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, भोपाल में 7 तो इंदौर में 6.50 रुपए कम हुई कीमत

Advertisement
सब्जियों और फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. बिहार के किसानों के लिए विशेष कदम उठाते हुए मखाना बोर्ड के गठन का भी प्रस्ताव दिया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि लाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर नई नीतियां बनाई जाएंगी, ताकि कृषि उत्पादन में सुधार हो और किसानों की आय में वृद्धि हो सके. 

KCC की बढ़ाई लिमिट

इस बजट में एक और सौगात देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई है. किसानों के बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. अब तक किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये थी. इसका अच्छा फायदा देश के किसानों को मिलेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें बजट के दिन निर्मला सीतारमण का दिखा खास लुक, देखें साल 2021 से 2025 तक की तस्वीरें

Topics mentioned in this article