Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में किसानों के लिए खास तोहफा लेकर आई हैं. वित्त मंत्री ने किसानों के लिए खुला सौगातों का पिटारा खोलते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने और प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान कर दिया है.
100 जिले होंगे कवर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सौगातों का पिटारा खोलते हुए करते हुए 'पीएम धन धान्य कृषि योजना'का ऐलान किया है. इस योजना के तहत कृषि उत्पादन कम होने वाले 100 जिलों को कवर किया जाएगा. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे.
इसके अलावा उन्होंने दालों में आत्मनिर्भरता के लिए भी नई नीति का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी. अरहर (तुअर), उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान रहेगा.
ये भी पढ़ें Budget 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, भोपाल में 7 तो इंदौर में 6.50 रुपए कम हुई कीमत
वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि लाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर नई नीतियां बनाई जाएंगी, ताकि कृषि उत्पादन में सुधार हो और किसानों की आय में वृद्धि हो सके.
KCC की बढ़ाई लिमिट
इस बजट में एक और सौगात देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई है. किसानों के बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. अब तक किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये थी. इसका अच्छा फायदा देश के किसानों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें बजट के दिन निर्मला सीतारमण का दिखा खास लुक, देखें साल 2021 से 2025 तक की तस्वीरें