पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग, 6 की मौत, जानिए कैसे हुए ये भीषण हादसा?

Patna Fire: पटना के पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि "हमने 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है. 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 5 से 6 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है. NDRF की टीम भी बुलाई गई है. आग पूरी तरह से बुझ गई है. हमने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए FSL की टीम को भी बुलाया है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Patna hotel fire: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) के पास गुरुवार को एक बहुमंजिला होटल में आग लगने की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार पुलिस (Bihar Police) ने बताया कि पीएमसीएच (Patna Medical College and Hospital) में 20 लोगों को भर्ती किया गया था, जिसमें से 6 की मौत हो गई है. मौतों की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि दो लोग पीएमसीएच (PMCH) में गंभीर हालत में हैं, उनका इलाज चल रहा है. मरने वालों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

कैसे हुआ ये भीषण हादसा?

पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. गुरुवार सुबह होटल में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ते की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को भी आग से नुकसान पहुंचा है. भीषण गर्मी और तेज पछुआ हवा के कारण बिहार में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Advertisement

पटना के पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि "हमने 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है. 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 5 से 6 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है. NDRF की टीम भी बुलाई गई है. आग पूरी तरह से बुझ गई है. हमने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए FSL की टीम को भी बुलाया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें : हर वोट है जरूरी! MP में एक लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को बुलाने के लिए यहां शुरु हुआ विशेष कॉल सेंटर

Topics mentioned in this article