विज्ञापन

Bihar Polling: ब‍िहार में मतदान से पहले राहुल गांधी का खुलासा, जानें क‍िन वोटरों के नाम सूची से हटे?

Bihar Polling 2025 से पहले Rahul Gandhi ने बड़ा आरोप लगाया है कि Bihar Voter List से सैकड़ों मतदाताओं के नाम बिना कारण हटा दिए गए हैं. उन्होंने इसे “Vote Chori” बताया और कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है. कांग्रेस नेता ने Gen-Z Voters से अपील की कि 6 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर Bihar Election 2025 में लोकतंत्र की रक्षा करें.

Bihar Polling: ब‍िहार में मतदान से पहले राहुल गांधी का खुलासा, जानें क‍िन वोटरों के नाम सूची से हटे?

Bihar Polling 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कड़ी सुरक्षा के बीच 6 नवंबर को पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान होगा. ब‍िहार की कुल 243 सीटों में से शेष 122 सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतदान शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए ब‍िहार मतदाता सूची से हटाए गए वोटरों के नाम सार्वजन‍िक क‍िए हैं.  

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम': हरियाणा में 22 वोट दे गई ब्राज़ीलियाई मॉडल! अब बिहार चुनाव 2025 की बारी?

राहुल गांधी ने 5 नवंबर की रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि, “बिहार के जमुई ज़िले के धर्मपुर गांव के कुछ लोगों से आज दुनिया को रूबरू करवाया. उनके साथ जो हो रहा है, वह लोकतंत्र के लिए सबसे दुखद और शर्मनाक त्रासदी है.”

राहुल गांधी ने आगे लिखा-“फॉर्म और ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करने के बावजूद, गांव के कई लोगों के नाम बिना किसी सूचना या कारण के मतदाता सूची से हटा दिए गए. दिलीप यादव, एक दिव्यांग नागरिक, जिनका कहीं आना-जाना तक मुश्किल है. उनका नाम ‘अनुपस्थित' बताकर पूरे परिवार समेत हटा दिया गया. सुनीता देवी, बंटी कुमार, क्यूम अंसारी, सबकी कहानी एक जैसी है. न सुनवाई, न कार्रवाई.” 

ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी के ‘ब्राजीलियन मॉडल वोटर' का सच कुछ और है? जानिए Matheus Ferroro की असली कहानी

कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि “कई पुराने नाम जबरन मिटाए गए, कई पहली बार के युवा मतदाताओं के नाम जोड़े ही नहीं गए. सैकड़ों लोग लोकतंत्र से बाहर कर दिए गए हैं, क्योंकि वे दलित, पिछड़े या अल्पसंख्यक वर्ग से हैं. क्योंकि वे शायद BJP और उसके NDA सहयोगियों को वोट नहीं देंगे. यही है असली वोट चोरी, लोगों की आवाज़, अधिकार और मौजूदगी मिटा देना. और ये सिर्फ धर्मपुर नहीं, बिहार के हर गांव की कहानी बन चुकी है. मगर ये लड़ाई रुकेगी नहीं, संविधान द्वारा दिए गए सबसे बड़े अधिकार एक व्यक्ति, एक वोट की रक्षा के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा.”

बिहार के Gen-Z मतदाताओं से राहुल गांधी की अपील

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी पोस्ट में बिहार के Gen-Z मतदाताओं से भी अपील की. उन्होंने लिखा-“बिहार के मेरे युवा साथियों, मेरे Gen-Z भाइयों और बहनों, कल का दिन सिर्फ मतदान का दिन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है. आपमें से कई पहली बार वोट डालने जा रहे हैं यह सिर्फ आपका अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है.” 

उन्होंने लिखा- “आपने देखा, हरियाणा में किस तरह भयंकर वोट चोरी का खेल खेला गया. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हर जगह इन लोगों ने जनता की आवाज़ दबाने की कोशिश की. अब इनकी नज़र बिहार पर है, आपके वोट पर, आपके भविष्य पर. 6 नवंबर को बड़ी संख्या में अपने मतदान केंद्र पहुंचिए, महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट दीजिए.

बूथ पर हो रही हर साजिश, हर हेरफेर पर सतर्क रहिए. लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, जागरूक जनता होती है. बिहार का भविष्य आपके हाथ में है. ‘वोट चोरी, सरकार चोरी' की इस साजिश को हराइए. सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए, अपने वोट से लोकतंत्र को बचाइए, बिहार को जगाइए. जय हिंद, जय बिहार. आपका साथी, राहुल गांधी.”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल मतदाता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.43 करोड़ है. इनमें लगभग 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिलाएं, और 1,725 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता, 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, और 14 हजार 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता भी सूची में शामिल हैं. पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या लगभग 14 लाख है. 

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस ‘H-Files'

गौरतलब है कि मतदान शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने 5 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस ‘H-Files' के ज़रिए “हाइड्रोजन बम” फोड़ा. इस दौरान उन्होंने न केवल हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में वोट चोरी का दावा किया, बल्कि बिहार चुनाव 2025 में भी धांधली की आशंका जताई.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close