Bihar Elections Date announced: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग (Election Commission) सोमवार की शाम 4 बजे कर सकता है. निर्वाचन आयोग ने आज शाम बैठक बुलाई है. चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. ये पीसी दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम 4 बजे होगी. माना जा रहा है आयोग इस दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू
बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू (Code of Conduct) हो जाएगी.
22 नवंबर को समाप्त हो रहा बिहार विधानसभा का कार्यकाल
निर्वाचन आयोग ने पिछले दो दिनों में बिहार का दौरा किया था और सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी. बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) ने कहा है कि इस समयसीमा से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे.
बता दें कि राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव कोरोना महामारी के साये में तीन चरणों में 28 अक्तूबर से 7 नवंबर 2020 के बीच हुआ था. भारत में कोविड-19 के दौरान का ये पहला बड़ा चुनाव था और कई तरह के दिशानिर्देश इसको लेकर जारी किए गए थे.
बिहार में 7.42 करोड़ मतदाता
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं. इस बीच भारतीय निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक, बिहार में अब 7.42 करोड़ मतदाता हैं. वहीं बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना जरूरी है.
बिहार में फिलहाल जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी के घटक दलों वाली एनडीए सरकार है. वहीं आरजेडी के तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
किस पार्टी के पास कितने विधायक?
- बिहार विधानसभा में बीजेपी के 80 विधायक हैं.
- आरजेडी के 77 विधायक हैं.
- जेडी(यू) के 45 विधायक हैं.
- कांग्रेस के 19 विधायक हैं.
- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के 11 विधायक हैं.
- हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 4 विधायक हैं.
- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के 2 विधायक हैं.
- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के 2 विधायक हैं.
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के 1
- निर्दलीय पार्टी से 2 विधायक हैं.