बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए वोटिंग जारी, पहले दो घंटे में 14.55 % मतदान

Bihar Assembly election 2nd Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. आज 20 जिलों की 122 सीटों पर दूसरे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bihar Assembly election 2nd Phase Voting: बिहार में मंगलवार की सुबह सात बजे से विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 20 जिलों के 122 सीटों पर मतदान का जारी है. मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इस बीच पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान किया गया है. 

निर्वाचन विभाग के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक पश्चिमी चंपारण में 15.04 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 14.11, शिवहर में 13.94 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 13.49, मधुबनी में 13.25, सुपौल में 14.85 , अररिया में 15.34 प्रतिशत, किशनगंज में 15.81 प्रतिशत, पूर्णिया में 15.54 प्रतिशत, कटिहार में 13.77 और भागलपुर में 13.43 फीसदी वोट डाले गए हैं। 

इसके अलावा बांका में 15.14 फीसदी, कैमूर में 15.08 प्रतिशत, रोहतास में 14.16, अरवल में 14.95, जहानाबाद में 13.81, औरंगाबाद में 15.43, गया में 15.97, नवादा में 13.46 और जमुई में 15.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. ‎दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों के 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1302 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. 

इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. मतदाताओं के मतदान के लिए 45399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 5326 शहरी क्षेत्र में जबकि 40073 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. ‎चुनाव के दूसरे चरण में जिन 122 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें एनडीए की ओर से 122 उम्मीदवार और महागठबंधन के 127 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ‎

Advertisement

मतदान शुरू होने के पहले से ही कई मतदान केंद्रों पर के मतदाता पहुंच गये है. कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। ‎मतदान को लेकर सुरक्षा का कड़े प्रबंध किए गए हैं. हरेक बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.इस चरण में करीब चार लाख सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. ‎इस चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद और जमुई जिलों में वोटिंग हो रही है. पहले चरण के मतदान में कई पार्टियों के अध्यक्षों के भी भविष्य तय होंगे.

‎एनडीए की बात करें तो इस चरण में भाजपा के 53 प्रत्याशी, जदयू के 44, लोजपा (रामविलास) के 15 , हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के छह, लोजपा (रामविलास) के 15 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 

Advertisement

महागठबंधन की तरफ से राजद के 71 उम्मीदवार, कांग्रेस के 37, भाकपा माले के 6, भाकपा के 4, वीआईपी के 8 और माकपा के एक उम्मीदवार चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. पहले चरण में प्रदेश की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर छह नबम्बर को मतदान सम्पन्न हो चुका है.

ये भी पढ़ें Delhi Bomb Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद भोपाल एयरपोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा, विजिटर्स पास किए बंद


 

Topics mentioned in this article