Bihar Assembly Election 2025: 6 और 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, 14 को आएंगे नतीजे

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में सोमवार को चुनावी बिगुल बज गया है. निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग ने बताया कि राज्य में 2 चरणों में चुनाव किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार.

ECI Announced Bihar Election Date: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने बिहार में विधानसभा चुनावों (Bihar Election 2025) की तारीखों का ऐलान कर दिया है, यानी कि राज्य में अब चुनावी बिगुल बज चुका है. आयोग ने बताया कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को चुनाव होंगे. बता दें कि राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर चुनाव होने हैं. साथ ही निर्वाच आयोग ने ये भी कहा है कि चुनावों के दौरान किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अफवाहों पर सख्त कार्रवाई होगी.

दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार शाम 4 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस (Election Commission Press Confrence) में आयोग ने बताया कि राज्य में कुल दो चरणों में चुनाव होंगे. इसके बाद 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी. पिछली बार कोविड महामारी के दौरान 2020 में तीन चरणों में मतदान कराए गए थे. वहीं पिछले साल 2024 में 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव सात चरणों कराए गए थे.

14 लाख नए वोटर जुड़े, कुल 7.42 करोड़ मतदाता

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार 14 लाख नए वोटर (First Time Voter) जुड़े हैं.  250 पोलिंग बूथ पर घुड़सवार तैनात होंगे. इस बार 1400 ऐसे वोटर हैं, जो 100 से ऊपर हैं. वहीं, 4 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं. वहीं, बिहार में 3.50 करोड़ महिला मतदाता हैं. राज्य में 7.42 करोड़ मतदाता हैं.

हर बूथ पर सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा. इनमें व्हील चेयर और रैंप की सुविधा शामिल है. बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की भी सुविधा है. राज्य में 90712 पोलिंग स्टेशन होंगे. आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है.

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Chunav: चुनावों की तारीख ठीक छठ पर्व के बाद रखी गई है, क्योंकि राजनीतिक दलों ने भी आयोग से इसी समय पर चुनाव कराने का आग्रह किया था. दलों का कहना था कि बिहार के लोग बड़ी संख्या में बाहर काम करते हैं और छठ पर मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग घर लौटते हैं, इससे मतदान में लोगों की ज्यादा भागीदारी हो सकती है.

पिछली बार कब हुए थे विधानसभा चुनाव

बिहार में 2020 में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर हुआ था. वहीं, 3 नवंबर को दूसरे चरण में 94 सीटों और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर हुए थे. इसके बाद मतगणना 10 नवंबर को हुई थी.

Advertisement

एसआईआर से वोटर लिस्ट पर असर

बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले चुनाव आयोग ने वहां स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) शुरू किया था. इसकी टाइमिंग को लेकर विपक्षी दलों ने कई सवाल उठाए, जबकि चुनाव आयोग ने इसे वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने की प्रक्रिया करार दिया था. एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 30 सितंबर को जारी की गई फाइनल वोटर लिस्ट में 7.42 करोड़ वोटर रह गए हैं. पहले बिहार में 7.89 करोड़ वोटर थे. कुल 65 लाख वोटरों के नाम काटे गए हैं.

आंकड़ों में जानें बिहार विधानसभा चुनाव की महत्वपूर्ण बातें

  • कुल सीटें: 243
  • अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीटें: 38
  • अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीटें: 2
  • कुल पंजीकृत मतदाता: 7.42 करोड़ (30 सितंबर 2025)
  • पुरुष मतदाता: करीब 3,92,70,804
  • महिला मतदाता: करीब 3,49,82,828
  • विधानसभा चुनाव की तारीखें: अक्टूबर-नवंबर, 2025
  • 85 साल से अधिक के मतदाता: 4,03,985
  • 18 से 19 साल के नए वोटर: 14,01,150
  • दिव्यांग मतदाताः 7,20,709
  • ट्रांसजेंडर मतदाताः 1725
  • मान्यता प्राप्त मुख्य राजनीतिक दलें: जेडीयू (JDU), बीजेपी (BJP), आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress), वाम दल (सीपीआई, सीपीआईएमएल), जन सुराज पार्टी, एलजेपी (राम विलास- चिराग पासवान गुट), आरएलजेपी (पशुपति पारस गुट), एआईएमआईएम, आरएलजेपी, एचएएम, वीआईपी