Railway News: अश्विनी वैष्णव ने संसद में किया बड़ा खुलासा, बोले-इतने महीने में साफ किए जाते हैं रेलवे के में कंबल

Indian Railways News: प्रीमियम ट्रेनों में मिलने वाले कंबल के बदलने को लेकर कांग्रेस के सांसद ने सवाल खड़ा किया था. इसपर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया कंबल के धुलने या बदलने से जुड़ी पूरी प्रक्रिया बताई. उन्होंने संसद में इस मुद्दे को उठाया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेडरोल के नियम को लेकर संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी

Indian Train Blanket Rules: आप भी जब ट्रेन में सफर करते होंगे, तो आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि ट्रेन में मिलने वाला कंबल कब और कैसे धुलता है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को संसद के लोकसभा में बोलते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) के स्वच्छता मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रेन यात्रियों को दिए जाने वाले कंबलों को महीने में कम से कम एक बार धोता है और रजाई के कवर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बेडरोल किट में एक अतिरिक्त चादर भी दी जाती है. बता दें कि कांग्रेस के सांसद कुलदीप इंदौरा ने इसपर सवाल उठाया था.

कांग्रेस सांसद ने खड़ा किया था सवाल

कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा ने सवाल उठाया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या रेलवे ऊनी कंबलों को महीने में केवल एक बार धोता है, जबकि यात्री बुनियादी स्वच्छता मानकों को पूरा करने वाले बिस्तर के लिए भुगतान कर रहे हैं. अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए लागू किए गए कई उपायों पर भी प्रकाश डाला. इनमें बेहतर गुणवत्ता के लिए बेहतर बीआईएस विनिर्देशों का पालन करने वाले नए लिनन सेट की खरीद, स्वच्छ लिनन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मशीनीकृत लॉन्ड्रियों की स्थापना, धुलाई के लिए मानक मशीनों और स्वीकृत रसायनों का उपयोग और लिनन धुलाई गतिविधियों की निगरानी शामिल है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Trains Cancelled: धूंध के कारण रद्द हो गई 62 ट्रेनें, इस जगह के यात्रीगण कृपया ध्यान दें...

Advertisement

क्या होता है रेलवे का वॉर रूम

बेडरोल और लिनन की शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे ने क्षेत्रीय मुख्यालयों और मंडल स्तरों पर 'वॉर रूम' बनाए गए हैं. ये वॉर रूम रेलमदद पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की निगरानी करते हैं. यह सुनिश्चित करते हैं कि लिनन और बेडरोल से संबंधित मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की जाए. वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में लिनन के भंडारण, परिवहन, लोडिंग और अनलोडिंग के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का उपयोग कर रहा है, साथ ही पूरी प्रक्रिया में पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग का उपयोग सुनिश्चित कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CG Primary School: भ्रष्ट डकार गए 15 करोड़ रुपये, स्कूल भवन हुआ जर्जर, पेड़ के साए में पढ़ने को मजबूर हुए मासूम