विज्ञापन

70th National Film Awards की हुई घोषणा, ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन, मानसी पारेख समेत इन्होंने मारी बाजी

70th National Film Awards Announcement: अवार्ड से पहले केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw को फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल, गैर-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष नीला माधब पांडा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन जूरी के अध्यक्ष गंगाधर मुदलैर ने वर्ष 2022 के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की सूची प्रदान की थी.

70th National Film Awards की हुई घोषणा, ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन, मानसी पारेख समेत इन्होंने मारी बाजी

Announcement of 70th National Film Awards: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (70th National Film Awards) की घोषणा हो चुकी है. सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता (Best Actor in a Leading Role) (फीचर फिल्म) का पुरस्कार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) को फिल्म कंतारा Kantara (कन्नड़) के लिए मिला है. जबकि सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री (फीचर फिल्म) का पुरस्कार नित्या मेनन (Nithya Menen), फिल्म थिरुचित्राम्बलम (तमिल) और मानसी पारेख (Manasi Parekh), फिल्म कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती) को दिया जाएगा. दो असमिया फिल्मों बिरुबाला "विच टू पद्मश्री" और हरगिला - द ग्रेटर एडजुटेंट स्टॉर्क को विशेष उल्लेख (गैर-फीचर फिल्में) प्राप्त हुआ है. शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी अभिनीत 'गुलमोहर' ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता है.

ये है विनर्स

►गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में आइना ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है.

►ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ फिल्म कंतारा में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.

►हरियाणवी फिल्म फौजा को गैर फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार मिला है.

►अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष पार्श्‍वगायक का पुरस्कार मिला है.

अवार्ड से पहले केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw को फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल, गैर-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष नीला माधब पांडा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन जूरी के अध्यक्ष गंगाधर मुदलैर ने वर्ष 2022 के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की सूची प्रदान की थी.

यह भी पढ़ें : सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'कांतारा' की जमकर की तारीफ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'लौटकर आऊंगा कूच से क्यों डरूं...' भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, PM से लेकर CM मोहन तक... यूं किया याद
70th National Film Awards की हुई घोषणा, ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन, मानसी पारेख समेत इन्होंने मारी बाजी
Assembly Elections Date Announcement Election Commission announced the dates, elections in Haryana on October 1, voting in 3 phases in Jammu And Kashmir
Next Article
Assembly Elections Date Announcement: ECI क ऐलान हरियाण में एक अक्टूबर को, कश्मीर में 3 चरणों में मतदान
Close