Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 27 नक्सली मारे गए हैं. सरक्षाबलों से नक्सलियों की मुठभेड़ (Naxalites) में नक्सल संगठन के महासचिव बसवाराजू (Basavaraju Death) के मारे जाने की भी खबर आ रही है, जिस पर डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम था. नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की भी प्रक्रिया आई है. उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया है.
सैन्य बलों पर गर्व- पीएम मोदी
पीएम मोदी (PM Modi) ने भी एक्स पर पोस्ट कर नक्सलवाद के खिलाफ मिली सफलता पर कहा कि हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है. हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
CG Naxalite Encounter: खंखूार माओवादियों को मार गिराया
उन्होंने लिखा, "नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि. आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षाबलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है. नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे बलों ने एक महासचिव स्तर के लीडर को मार गिराया गया है. मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूं."
"यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है."
Chhattisgarh Naxal Encounter: एक जवान भी शहीद
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. संभावना है कि नक्सिलयों की मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. पुलिस के अनुसार, नक्सलियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो सदस्य माड़ डिवीजन के बड़े कैडर के होने की सूचना पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की DRG टीमें अबूझमाड़ में ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थीं. विगत कई दिनों से लगातार जारी इस महत्वपूर्ण अभियान से प्राप्त सभी तथ्यों और जानकारियों पर विचार करने के बाद अनुमान है कि अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर या तो मारे गए हैं अथवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. नक्सली हमले का बहादुरी से मुकाबला करते हुए DRG टीम के एक सदस्य एक जवान शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें- Basavaraju: बेहद खतरनाक नक्सली था डेढ़ करोड़ का इनामी बसवराजू! इंजीनियरिंग की डिग्री, वारफेयर में भी था महारथ