बिग बॉस फेम तान्या मित्तल पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने लगाए गंभीर आरोप

Gwalior News: फैजान ने तान्या मित्तल पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. ऐसे में मुंबई से ग्वालियर शिकायत करने आए फैजान ने तान्या को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किये भी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
tanya mittal

Gwalior News: इस समय अपने बड़बोलेपन के कारण देश मे चर्चा मे बनी हुई बिग बॉस फेम तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के खिलाफ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) ने ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई है. फैजान अंसारी ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में दी शिकायत में आरोप लगाया कि तान्या मित्तल लगातार झूठे बयान देकर ग्वालियर का नाम खराब कर रही हैं. फैजान ने तान्या मित्तल को कोर्ट में भी घसीटने की बात कहते हुए ग्वालियर पुलिस से तान्या की गिरफ्तारी की बात कही है. फैजान ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलराज को तान्या का बॉयफ्रेंड बताया है. उनका कहना है कि तान्या ने बलराज को भी झूठे मामलों में फंसाकर जेल भिजवाया है.

तान्या मित्तल पर एफआईआर दर्ज

फैजान ने तान्या मित्तल पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. ऐसे में मुंबई से ग्वालियर शिकायत करने आए फैजान ने तान्या को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किये भी है. फैजान का कहना है कि तान्या मित्तल द्वारा सोशल मीडिया और मीडिया में दिए जा रहे बयानों से समाज में गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि इस मामले में प्रशासन उचित कार्रवाई करें. हालांकि तान्या मित्तल जबसे ‘बिग बॉस 19' में आई हैं, उनका नाम सुर्खियों में बना हुआ है. वह कितनी अमीर हैं और उनकी शान ओ शौकत के खुद सुनाये गए किस्से  सब जगह चर्चित हो रहे है. यह कहना गलत नहीं होगा कि तान्या मित्तल इस सीजन की सबसे विवादित कंटेस्टेंट हैं. वह शो में तो रोस्ट हो ही रही हैं, लेकिन अब वो शो के बाहर भी एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं.

कई शिकायतें दर्ज करा चुके

बता दें कि फैजान अंसारी इससे पहले भी कई प्रसिद्ध हस्तियों जैसे पूनम पांडे, राखी सावंत, उर्फी जावेद, बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ शिकायतें दर्ज करा चुके हैं. यह पहला मामला नहीं है जब तान्या से जुडा मामला पुलिस तक पहुंचा हो. इससे पहले एक अन्य इन्फेलुयेंसर ने ग्वालियर पुलिस को शिकायत कराई थी कि जब उसने तान्या द्वारा अपनी अमीरी और सुरक्षा गार्ड को लेकर दी जा रही जानकारी का भंडाफोड़ कर दिया तो उसके भाई ने उसे घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी. उसने इससे जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस क़ो सौपे थे. 

यह भी पढ़ें : बिहार में मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे ऋषभ शेट्टी, 'कांतारा: चैप्टर 1' की सफलता के लिए धन्यवाद अर्पित करेंगे

Advertisement
Topics mentioned in this article