गुवाहाटी के सरूसजाई में रखा जाएगा जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर

Zubeen Garg: सिंगर का पार्थिव शरीर रविवार को उनके गृह निवास गुवाहाटी पहुंचा तो हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सिंगर के फैंस उनकाे आखिरी बार देखने के लिए सड़क पर उतर आए, माहौल बेहद भावुक भरा हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Zubeen Garg: असम के लोकप्रिय सिंगर जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) का निधन हो गया है. जिससे पूरे राज्य और देश भर में शोक की लहर है. जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर सोमवार को गुवाहाटी के सरूसजाई स्पोर्ट्स परिसर में रखा जाएगा. जहां उनके चाहने वाले उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. मंगलवार को गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राज्य सरकार ने यह फैसला उनके परिवार से बात करने के बाद लिया है.

गुवाहाटी पहुंचा पार्थिव शरीर

सिंगर का पार्थिव शरीर रविवार को उनके गृह निवास गुवाहाटी पहुंचा तो हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सिंगर के फैंस उनकाे आखिरी बार देखने के लिए सड़क पर उतर आए, माहौल बेहद भावुक भरा हो गया था. एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक के रास्ते में लोग फूल बरसा रहे थे. लोग उनकी फोटोज और बैनर हाथों में लिए हुए थे. उनके गाने गाते हुए उन्हें विदाई दे रहे थे. जुबिन का पार्थिव शरीर दिल्ली से एक विमान द्वारा लाया गया. विमान सुबह 7 बजे के करीब गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरा. रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर में शुक्रवार को एक हादसे में उनका निधन हो गया था.

कई हिट फिल्मों के लिए गाने गाए

जुबिन गर्ग एक महान गायक के साथ-साथ असम की आत्मा की आवाज थे. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा असमिया, बांग्ला समेत कई भाषाओं में गाने गाए. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर और फिल्म कृष के लिए भी गाने गाए. जहां आज भी लोग उनकी बॉलीवुड फिल्मों के गानों को सुनना पसंद करते हैं. आज उनके जाने से बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. जब सिंगर के निधन की खबर लोगों के सामने आई तो फैंस शॉक्ड हो गए कि अचानक उनके पसंदीदा सिंगर को हुआ क्या? क्योंकि इतनी कम उम्र में इस दुनिया को छोड़कर जाना उनके चाहने वालों के लिए एक सदमे से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें : 'जॉली एलएलबी 3' मचा रही धमाल, जानें 'निशांची' और 'अजेय' का क्या है हाल