यश लॉन्च करेंगे फरहान अख्तर स्टारर '120 बहादुर' का ट्रेलर

120 Bahadur Latest: यश का '120 बहादुर' के ट्रेलर लॉन्च से जुड़ना पूरे देश में जोश और उत्साह का नया तूफान लेकर आया है. अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और देशभक्ति से भरे अंदाज के लिए जाने जाने वाले सुपरस्टार यश की मौजूदगी ने इस वॉर ड्रामा के लिए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
120 Bahadur

120 Bahadur Latest: रॉकींग स्टार यश (Yash) अब लॉन्च करने वाले हैं सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली वॉर स्पेक्टेकल 120 बहादुर (120 Bahadur) का ट्रेलर, जिसमें फरहान अख्तर लीड रोल में हैं और फिल्म का डायरेक्शन रजनीश ‘घई ने किया है. '120 बहादुर' असली हीरोज को समर्पित फिल्म है, जो 1962 के रेजांग ला की लड़ाई से जुड़ी है. यह वही वक्त था जब चार्ली कंपनी के 120 जवानों ने 3000 से ज्यादा चीनी सैनिकों के खिलाफ डटे रहकर बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी. उनके हौसले और बलिदान ने हमेशा के लिए साहस और देशभक्ति की मिसाल बना दी.

जोश और उत्साह का नया तूफान

यश का '120 बहादुर' के ट्रेलर लॉन्च से जुड़ना पूरे देश में जोश और उत्साह का नया तूफान लेकर आया है. अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और देशभक्ति से भरे अंदाज के लिए जाने जाने वाले सुपरस्टार यश की मौजूदगी ने इस वॉर ड्रामा के लिए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. क्योंकि असली लीजेंड किसी एक राज्य के नहीं होते, वे पूरे देश के होते हैं. फरहान अख्तर ने इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभाया है, जिन्होंने अपने साथियों के साथ सभी मुश्किलों के बावजूद डटे रहकर भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे अहम लड़ाइयों में से एक को अमर बना दिया. बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदश पंक्ति गूंजती है 'हम पीछे नहीं हटेंगे'. इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

मच अवेटेड फिल्म

फरहान अख्तर की यह फिल्म अभी तक की मच अवेटेड फिल्म बन चुकी है. हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहा है. फरहान जो भी फिल्म करते हैं वह उस किरदार में अपनी पूरी जान फूंक देते हैं. दर्शकों को यह भी उम्मीद है कि इस फिल्म में फरहान अख्तर कुछ नया करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोनाली कुलकर्णी का ‘द पैराडाइज' में होगा सबसे ताकतवर महिला किरदार