'जब तक है जान' ने पूरे किए 13 साल, यशराज फिल्म्स ने जताई खुशी

Jab Tak Hai Jaan: यशराज फिल्म्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि यह एक ऐसी कहानी है जिसमें प्यार दिल टूटने का दर्द और किस्मत सब कुछ शामिल है. 'जब तक है जान' एक ऐसी कहानी लेकर आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jab tak hai jaan

Jab Tak Hai Jaan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) सुपरहिट फिल्मों में से एक है. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म को रिलीज हुए पूरे 13 साल हो गए हैं. हाल ही में यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ सींस के फोटो ज पोस्ट किए हैं.

पोस्ट किया शेयर

यशराज फिल्म्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि यह एक ऐसी कहानी है जिसमें प्यार दिल टूटने का दर्द और किस्मत सब कुछ शामिल है. 'जब तक है जान' एक ऐसी कहानी लेकर आई थी. जिसमें हमें हमेशा के लिए सच्चे प्यार और यकीन करना सिखाया है. फिल्म साल 2012 में रिलीज की गई थी. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. भले ही इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए हो लेकिन आज भी दर्शक इस फिल्म को देखना काफी पसंद करते हैं और फिल्म के गाने दर्शक आज भी सुनना पसंद करते हैं.

फिल्म की कहानी

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें अनुष्का शर्मा ने चुलबुली लड़की का किरदार निभाया था, जो लंदन में डिस्कवरी चैनल में जॉब करने की चाह रखती हैं. वहीं शाहरुख खान इंडियन आर्मी अफसर के किरदार में नजर आए थे. कैटरीना कैफ मीरा नाम की भोली-भाली लड़की के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की लव केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: अदा शर्मा ने बताया कि उन्हें कौन हैंडसम लगता है, सुनकर हैरान हो जाएंगे