Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों लेह के दौरे पर है. उन्होंने ऐतिहासिक थिकसे मठ (Thiksey Math) का भी दौरा किया और वहां सुने हुए भजनों को अपने दिलों में हमेशा संजोने की बात कही. इस दौरे के खूबसूरत अनुभव को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. बता दें, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेह की खूबसूरत यात्रा की कुछ फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मैं थिकसे मठ गई, जो बहुत सुंदर और सबसे पुराने मठों में से एक है. वहां पर मंत्र और प्रार्थना की आवाज को सुनना एक ऐसा अनुभव था जो हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा.
19 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर है
थिकसे मठ एक तिब्बती मठ है जो लद्दाख लेह से लगभग 19 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित है. यह लद्दाख का सबसे बड़ा मठ है. यह अपने आकर्षण के लिए बहुत प्रसिद्ध है. जो तिब्बत के ल्हासा में पोटाला पैलेस से प्रेरित है. जिसके कारण इसे मिनी पोटाला भी कहा जाता है. इस मठ को देखने के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं. यहां आकर उनको एक शांति का आभास होता है. यामी से पहले भी काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस मठ का दौरा कर चुके हैं.
यामी गौतम का वर्कफ्रंट
अगर यामी गौतम के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले यामी गौतम काफी हिट सीरियल्स में नजर आईं. जिसमें दर्शक उनको ये प्यार ना होगा कम में निभाए हुए किरदार को बहुत याद करते हैं. जिसके बाद यामी गौतम काफी हिट फिल्मों में नजर आईं. इसके अलावा यामी काफी बड़े एक्टर्स के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. यामी गौतम आखिरी बार फिल्म ओ माय गॉड 2 में नजर आई थीं. जिसमें उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें : अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को हुए 40 साल, सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार