हांस जिमर ने बीच में ही क्यों रोकी 'रामायण' पर नमित मल्होत्रा की बात? पढ़ें पूरी खबर

Ramayana: नमित ने बताया कि जब उन्होंने हैंस जिमर को रामायण की कहानी समझाना शुरू किया तो हैंस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ramayana

Ramayana: 5,000 साल पहले की इस कहानी को आज दुनियाभर के 2.5 अरब से ज्यादा लोग मानते और पूजते हैं. रामायण (Ramayana) सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हमारी विरासत है. 'रामायण' को अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में माना जा रहा है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) ने एक पॉडकास्ट में बताया कि जब 'द लायन किंग' और 'इंटरस्टेलर' जैसे बड़े फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर हांस जिमर (Hans Zimmer) को पहली बार इस कहानी के बारे में बताया गया, तो उनका क्या रिएक्शन था.

जब रामायण की कहानी समझाना शुरू किया

नमित ने कहा कि हांस ने मुझसे कहा कि कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है. जब नमित ने वजह पूछी तो हांस ने जवाब दिया कि रामायण ऐसी चीज है जो हमारे समझ से भी आगे है. इसे हमें समझाने की जरूरत ही नहीं है. नमित ने आगे बताया कि हांस जिमर ने उनसे कहा कि तुम्हें मुझे रामायण समझाने की जरूरत नहीं है. जो कहानी हजारों सालों से जिंदा है, पीढ़ियों से चली आ रही है और आज भी उतनी ही अहम है, उसे हमें समझाने की जरूरत नहीं है. उसमें कुछ तो खास है, जो आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. हमें बस इसे मानना है और अपनी तरफ से सबसे अच्छा काम करना है, क्योंकि ये हमारे बस की बात नहीं है, ये हमसे भी ऊपर की चीज है.

 ये कितनी खूबसूरती से कहा

नमित के लिए हांस जिमर की ये बात सुनना काफी खास रहा. नमित ने कहा कि मुझे लगा, ये कितनी खूबसूरती से कहा एक ऐसे इंसान ने जो रामायण के बारे में ज्यादा नहीं जानता. लेकिन फिर भी उसने सम्मान दिया और कहा कि बस इस बात की कदर करनी चाहिए कि ये कहानी आज भी जिंदा है. नितेश तिवारी की रामायण पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में आएगा.

ये भी पढ़ें: कल ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और शोज, जानें क्या होगा खास