Bollywood News: अमेजन स्टूडियोज इंडिया की निशानची (Nishaanchi) इस साल की सबसे ज्यादा इंतेजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है. अपने रिलीज से पहले ही यह फिल्म दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा चुकी है. इस फिल्म में दर्शकों को ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो की नई जोड़ी की केमिस्ट्री देखने मिलने वाली है. गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी आइकॉनिक फिल्म देने वाले जाने माने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, निशानची से कहानी कहने के अपने खास अंदाज को फिर से पेश करने वाले हैं.
ऐसी ही एक फिल्म
अनुराग ने बताया कि निशानची ऐसी ही एक फिल्म है. उन्होंने कहा कि यही है वो, मैं इसे अपनी फुल ऑन सलीम-जावेद जोन वाली फिल्म कहता हूं, क्योंकि इसमें सब कुछ है. उस तरह का हीरो, ड्रामा, और सबसे जरूरी, वह पूरा नतीजा जो फिल्म को पूरा बनाता है. आखिरकार, एक फिल्म को वही नतीजा देना ही होगा. अनुराग ने अपनी क्लासिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर और आने वाली फिल्म निशानची के बीच के फर्क पर भी रोशनी डाली है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वासेपुर और निशानची दो बिल्कुल अलग दुनिया में सेट दो बिल्कुल अलग फिल्में हैं. निशानची कुछ ऐसा है जो सच में मेरे अंदर से आया है.
परफेक्ट क्राइम ड्रामा
इसे एक पूरा एंटरटेनर बनाते हुए हाल ही में रिलीज हुआ निशानची का टीजर एक परफेक्ट क्राइम ड्रामा का वादा करता है, जिसमें थ्रिल, एक्शन, रोमांस और हाई-वोल्टेज ड्रामा का पूरा तड़का देखने मिलने वाला है. ऐश्वर्य ठाकरे का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाने वाला डेब्यू और वेदिका पिंटो के साथ उनकी केमिस्ट्री पहले से ही सुर्खियों में हैं. वहीं दूसरी तरफ फिल्म का गाना 'नींद भी तेरी' फैन्स के बीच ट्रेंड कर रहा है, जिससे साफ है कि इस नई जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी निशानची का प्रोडक्शन अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले फ्लिप फिल्म्स के साथ किया है. यह फिल्म एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जिसमें दो भाइयों की उलझी हुई कहानी दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें : सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' में शिल्पा शिरोडकर की हुई एंट्री, करेंगी जादू टोना