जब ट्विंकल खन्ना ने फैंस से पूछा, 'वेलकम टू पैराडाइज' पढ़ी क्या?

Twinkle Khanna: एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि बारिश के इस दिन पर वेलकम टू पैराडाइस से छोटा सा पैराग्राफ, मुझे अक्सर लगता है कि काश मैं अपनी पुरानी किताबों के हिस्से को दोबारा लिख पाती.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Twinkle Khanna

Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी पल-पल की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस फैंस से वेलकम टू पैराडाइज (Welcome to Paradise) को लेकर सवाल पूछ रही हैं. वह अपनी किताब का एक हिस्सा पढ़ते हुए नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस ने ये कहा

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि बारिश के इस दिन पर वेलकम टू पैराडाइज से छोटा सा पैराग्राफ, मुझे अक्सर लगता है कि काश मैं अपनी पुरानी किताबों के हिस्से को दोबारा लिख पाती. लेकिन इस किताब के साथ कभी एहसास नहीं हुआ. इसमें मैंने जो कहना चाहा वह सब कुछ एक हल्की और सहज अंदाज में कह दिया और उस अंदाज को पाने के लिए मैंने खूब मेहनत की थी. उन्होंने फैंस ने पूछा कि वेलकम टू पैराडाइज की कौन सी कहानी आपके दिल को सबसे ज्यादा छू गई. एक्ट्रेस का यह वीडियो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. जहां फैंस उनके इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Advertisement

यूजर्स ने ये कहा

ट्विंकल खन्ना के पोस्ट पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक ने लिखा कि अमेजिंग मैम, दूसरे ने लिखा कि मुझे आपकी जगह बहुत पसंद आई. यह बहुत सुंदर है. एक और यूजर ने लिखा कि आखिरी लाइन बहुत अच्छी थी. अगर हम एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें उन्होंने साल 1995 में फिल्म बरसात से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था. इसके बाद वह जब प्यार किसी से होता है, बादशाह, लव के लिए कुछ भी करेगा जैसी तमाम बड़ी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन शादी के बाद बॉलीवुड करियर छोड़ घर गृहस्ती में व्यस्त हो गईं. शादी के बाद उन्होंने अपना अलग ही करियर अपनाया, उन्होंने एक लेखक के तौर पर खुद को स्थापित किया. इसके साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. मुंबई में उनकी खुद की कंपनी 'द व्हाइट विंडो' है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'थामा' का टीजर हुआ रिलीज, जंगल, प्यार और खून खराबा..

Topics mentioned in this article