Suriya Birthday: जब कपड़ा फैक्ट्री में किया काम, आज हैं साउथ के सुपरस्टार

Suriya Birthday Special: वैसे तो सूर्या आज के समय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब उनको भी काफी संघर्ष करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suriya Birthday Special

Suriya Birthday Special: साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा सूर्या (Suriya) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 23 जुलाई 1975 को तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में हुआ था. सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार (Shivkumar) के बेटे हैं. आज के समय सूर्या का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स के साथ लिया जाता है. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक बड़ी फिल्मों में काम किया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी ऐसी बात आपको बताएंगे , जो उनके जीवन को संघर्षों से भरी साबित करती है.

कपड़ा फैक्ट्री में किया काम

वैसे तो सूर्या आज के समय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब उनको भी काफी संघर्ष करना पड़ा था. वह एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करते थे. सूर्या अपनी पहचान छुपाकर फैक्ट्री में काम करते थे और उनको सिर्फ 1000 रुपये मिलते थे. आज के समय उनके पास करोड़ों रुपये हैं. सूर्या के पिता एक्टर थे फिर भी एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहते थे. फिल्मों में आने से पहले वह कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे. उन्होंने 8 महीने तक कपड़ा फैक्ट्री में काम किया और वह नहीं चाहते थे कि किसी को पता चले कि वह एक एक्टर के बेटे हैं. इसलिए वह अपनी पहचान छुपाकर रखते थे.

Advertisement

इस फिल्म से किया डेब्यू

एक्टर ने 22 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म नेररुक्कू नेर से की थी. वैसे तो उनका डेब्यू साल 1995 में होने वाला था, जब वह 20 साल के थे. लेकिन उनको एक्टिंग में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं था. इस वजह से उन्होंने फिल्म ठुकरा दी थी. लेकिन साल 1997 में मणिरत्नम की इस फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया. जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में काफी हिट फिल्मों में काम किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Birthday Special: जब हिमेश रेशमिया के जीवन में हुई ये बड़ी घटना, म्यूजिक को बनाया अपना जीवन

Advertisement