Rishab Shetty Latest: फिल्म कांतारा: चप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) इन दिनों सिनेमाघरों में कमाल कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर एक नए रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का काम दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी की मेहनत अलग ही दिखाई दे रही है. बता दें, इस फिल्म को शूट करते वक्त उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था जो कम लोग जानते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें उनका सूजा हुआ पैर नजर आ रहा है. उन्होंने बताया की फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के शूटिंग ऐसे ही की थी.
एक्टर ने ये कहा
एक्टर ने कहा कि यह क्लाइमेक्स शूट के समय की बात है, सूजा हुआ पैर, थका हुआ शरीर. लेकिन आज वही क्लाइमैक्स लाखों लोगों को पसंद आ रहा है. यह सब उस दिव्य ऊर्जा की कृपा से संभव हुआ, जिस पर हम विश्वास करते हैं. सभी का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हमारा साथ दिया. एक्टर ने पहले बताया था कि इस फिल्म की पटकथा को अंतिम रूप देने में कितने प्रयास लगे. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म की कहानी और हर पहलू को पूरी तरह सही बनाने के लिए करीब 15-16 बार पटकथा दोबारा लिखनी पड़ी थी.
'हमने चर्चा शुरू की'
रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि पहले भाग में हमने ज्यादा ड्राफ्ट नहीं लिखे थे. हमने तीन-चार ड्राफ्ट लिखे और तीन-चार महीनों में लिखना पूरा किया और सीधे शूटिंग शुरू कर दी. यह बहुत आसान था, जब हमने यह पार्ट बनाया तो हमने चर्चा शुरू की. जब इस पर काम शुरू किया तो हमने शिवा के पिता की कहानी से शुरुआत की, स्क्रिप्ट तैयार भी हो गई. लेकिन बाद में लगा की पहली फिल्म को एक ठोस पृष्ठभूमि चाहिए, तब हमने सोचा चलो थोड़ा पीछे लौटते हैं, शुरुआत की कहानी बनाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने इसे पूरा किया और फिर एक पूरी स्क्रिप्ट बन गई. तब समझ आया कि हम इसे एक छोटे से हिस्से में नहीं कह सकते, यह एक पूरी बैक स्टोरी है.
यह भी पढ़ें : Exclusive: 'कांतारा: चप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी ने गुलशन देवैय को क्यों किया कास्ट? एक्टर ने सुनाया पूरा किस्सा