विज्ञापन

जब प्रभास के क्रेजी फैंस के कारण 'बाहुबली' के पहले दिन की शूटिंग रुकवानी पड़ी

Bahubali: The Epic: सिनेमैटोग्राफर के.के. सेंथिल कुमार ने हाल ही में  इस अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि प्रभास को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण शूट पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था.

जब प्रभास के क्रेजी फैंस के कारण 'बाहुबली' के पहले दिन की शूटिंग रुकवानी पड़ी
bahubali

Bahubali: The Epic: जैसे ही बाहुबली: द एपिक (Bahubali: The Epic) कल फिर से रिलीज हो रही है, चलिए एक पुराने किस्से पर नजर डालते हैं. जब प्रभास के फैन क्रेज ने फिल्म की पहली ही शूटिंग का दिन रुकवा दिया था. ‘बाहुबली' को भारतीय सिनेमा की सबसे दिग्गज और वैश्विक स्तर पर चर्चित फिल्मों में से एक माना जाता है, लेकिन इसकी शुरुआत एक चुनौती से हुई थी. शूटिंग के पहले ही दिन टीम कुरनूल में प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ एक आउटडोर सीन फिल्मा रही थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने पूरी यूनिट को हैरान कर दिया.

शूट पूरी तरह से अस्त-व्यस्त

सिनेमैटोग्राफर के.के. सेंथिल कुमार ने हाल ही में  इस अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि प्रभास को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण शूट पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. उन्होंने कहा कि यह अविश्वसनीय था. हजारों लोग लाइन में लगे थे. हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाएगी. कैमरा कहीं भी लगाते, लोग फ्रेम में आ ही जाते. हमने बहुत कोशिश की कि लोग हट जाएं, लेकिन सब व्यर्थ रहा. आखिरकार हमें शूट पैकअप करना पड़ा और अगले दिन कोशिश की. लेकिन फिर भी भीड़ आ गई, शूट करना असंभव हो गया. सेंथिल ने आगे बताया कि हां, प्रभास तब भी बड़े स्टार थे, लेकिन यह ‘बाहुबली' के रिलीज होने से पहले की बात है ‘.बाहुबली' के बाद तो उनकी लोकप्रियता दस गुना बढ़ गई. अब तो भारत ही नहीं, जापान में भी हम उनके साथ आउटडोर शूट नहीं कर सकते.

शूटिंग करना असंभव हो गया

सेंथिल कुमार ने आगे कहा कि स्थिति ऐसी हो गई थी कि शूटिंग करना असंभव हो गया. पहले दिन का सारा फुटेज रद्द कर दिया गया और टीम को शूट इनडोर करना पड़ा. यह घटना न सिर्फ प्रभास के फैनबेस की विशालता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि ‘बाहुबली' ने उनके स्टारडम को किस तरह वैश्विक ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. कुरनूल से लेकर जापान तक, किसी भी आउटडोर लोकेशन पर शूट करना अब लगभग नामुमकिन हो गया है.

ये भी पढ़ें: 'द पैराडाइज' टीम ने हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स को किया अप्रोच, जल्द जुड़ सकते हैं फिल्म से

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close