जब माधुरी दीक्षित ने स्क्रीन शेयर की बॉलीवुड की ये क्वीन्स के साथ

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी ‘देवदास’ में एक साथ नजर आई. 'डोला रे डोला' में उनकी जुगलबंदी आज भी दर्शकों के दिलों में बसी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
madhuri dixit

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इंडस्ट्री में सहयोग और एकजुटता को अपनाकर एक अलग उदाहरण पेश किया. वर्षों में, उन्होंने कई प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन साझा की और दिखाया कि जब महिलाएं साथ आती हैं, तो सिनेमा में इतिहास रचता है. आइए नजर डालते हैं उनकी पांच यादगार कोलैबोरेशन्स पर

ऐश्वर्या राय बच्चन (देवदास)

माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी ‘देवदास' में एक साथ नजर आई. 'डोला रे डोला' में उनकी जुगलबंदी आज भी दर्शकों के दिलों में बसी है. दोनों ने अपने इमोशनल और चार्मिंग परफॉर्मेंस से साबित किया कि दो लीडिंग लेडीज साथ मिलकर भी क्लासिक सिनेमा रच सकती हैं.

Advertisement

मनीषा कोइराला (लज्जा)

साल 2001 की फिल्म लज्जा में माधुरी और मनीषा कोइराला ने महिला केंद्रित मुद्दों पर आधारित इस फिल्म में दमदार अभिनय किया. दोनों की अपनी-अपनी भूमिकाएं अलग-अलग चमकीं, लेकिन 'बड़ी मुश्किल' में उनका डांस फेस-ऑफ स्क्रीन पर आग लगा गया.

Advertisement

हुमा कुरैशी (डेढ़ इश्किया)

2014 में आई डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित ने हुमा कुरैशी के साथ स्क्रीन शेयर की. इस डार्क कॉमेडी थ्रिलर में दोनों ने रहस्य और गहराई से भरे किरदार निभाए. उनकी कैमिस्ट्री दर्शकों के दिलों में घर कर गई और फिल्म खत्म होने के बाद भी चर्चा में रही.

Advertisement

जूही चावला (गुलाब गैंग)

90 के दशक की दो दिग्गज अदाकाराएं, माधुरी दीक्षित और जूही चावला पहली बार एक साथ नजर आईं गुलाब गैंग में. यह फिल्म सामाजिक अन्याय से लड़ती निडर महिलाओं की कहानी थी. 

विद्या बालन (भूल भुलैया 3)

हाल ही में भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने साथ मिलकर दर्शकों को डर और हंसी से भरपूर सफर पर ले जाया. 'आमी जे तोमार' में उनके डांस-ऑफ की चर्चा रिलीज से पहले ही छा गई थी और जब वह पल आया, तो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा. बॉलीवुड में जहां अक्सर महिला प्रतिस्पर्धा की कहानियां सुनने को मिलती हैं, वहीं माधुरी दीक्षित ने यह साबित किया है कि जब महिलाएं साथ आती हैं, तो सिनेमा को ना सिर्फ मजबूती मिलती है, बल्कि एक नया अध्याय भी लिखा जाता है. जहां सम्मान, सौहार्द और शक्तिशाली कहानियों का जन्म होता है.

यह भी पढ़ें : इस साल अभी तक सबसे ज्यादा देखी गई ये सीरीज, 'पंचायत' और 'आश्रम' को किया पीछे