विज्ञापन

'स्पेशल ऑप्स 2' की कई लोकेशंस पर हुई शूटिंग, डायरेक्टर बोले- 'चुनौतियों से भरा रहा..'

Neeraj Pandey: रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान नीरज पांडे ने बताया कि कहानी में डॉक्टर भार्गव नाम के किरदार का अपहरण होता है.

'स्पेशल ऑप्स 2' की कई लोकेशंस पर हुई शूटिंग, डायरेक्टर बोले- 'चुनौतियों से भरा रहा..'
Neeraj Pandey

Neeraj Pandey Latest : फिल्ममेकर नीरज पांडे (Neeraj Pandey) हाल ही में रिलीज हुई सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2) की सफलता से काफी खुश हैं. सीरीज बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.  सीरीज का पहला पार्ट भी हिट रहा था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीरज पांडे ने सीरीज की शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया और उन्होंने बताया कि यहा उनके लिए काफी चुनौती भरा रहा.

 नीरज पांडे ने ये कहा

रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान नीरज पांडे ने बताया कि कहानी में डॉक्टर भार्गव नाम के किरदार का अपहरण होता है. जिसे अलग-अलग स्थान पर ले जाया जाता है. इस वजह से स्क्रिप्ट में कई लोकेशन्स का इस्तेमाल जरूरी था. लेकिन इतनी सारे जगहों पर शूटिंग करना काफी मुश्किल था. इसलिए इसकी योजना बनाना बहुत जरूरी था. जो 'लॉजिस्टिक नाइटमेयर' यानी रसद से जुड़ी समस्याएं शामिल रहीं.

'कई महीनो पहले प्लान करना पड़ा'

फिल्ममेकर ने आगे बताया कि शूटिंग के लिए सब कुछ कई महीनो पहले प्लान करना पड़ता था. यात्रा करना था, किस तारीख को कहां शूटिंग होगी. जैसे बुडापेस्ट में 3 दिन की शूटिंग फिर फ्लाइट लेकर बटूंमी जाना पड़ा. 4 दिन तैयारी की, दो दिन की शूटिंग की. अगर एक दिन भी शेड्यूल गड़बड़ हो जाता तो पूरी योजना बिगड़ सकती थी. टीम की वजह से काम शानदार हो सका. बता दें, इस सीजन में विनय पाठक, के के मेनन जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. नीरज पांडे का नाम बॉलीवुड के बड़े फिल्म मेकर्स में आता है. बता दें, नीरज पांडे ने 'बेबी' जैसी फिल्में बनाई हैं. नीरज पांडे की ज्यादातर फिल्मों में आपको सस्पेंस, थ्रिलर ही नजर आएगा. अब इन दिनों नीरज पांडे अपनी सीरीज को लेकर हर किसी की जुबान पर हैं.

ये भी पढ़ें: गोवा शिफ्ट होने पर खुश हैं समीरा रेड्डी, कहा-'मानसिक शांति.. '

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close