Vadh 2 Latest: संजय मिश्रा ( Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की फिल्म वध 2 (Vadh 2) अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का हाल ही में 56वें IFFI 2025 में प्रीमियर हुआ, जहां दर्शकों और समीक्षकों दोनों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
साल 2025 खत्म हो रहा
फिल्म के मेकर्स लगातार दिलचस्प अपडेट्स के जरिए दर्शकों के बीच उत्साह बनाए हुए हैं. जैसे ही साल 2025 खत्म हो रहा है और हम नए साल में कदम रख रहे हैं, टीम ने फिल्म की 2026 रिलीज से पहले एक मजेदार और आम लोगों से जुड़ी सोशल मीडिया एक्टिविटी शुरू की है. इस ट्रेंड के तहत सेलिब्रिटीज उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें वे आने वाले साल में छोड़ना चाहते हैं, और यही उनका प्रतीकात्मक ‘वध' है. इस ट्रेंड से हाल ही में अजय देवगन भी जुड़े, जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर 2026 में छोड़ने वाली आदतों को टिक किया. इससे पहले नुसरत भरूचा, सनी सिंह, मनजोत सिंह समेत कई कलाकार इस एक्टिविटी का हिस्सा बन चुके हैं और नए साल में किन आदतों को पीछे छोड़ना चाहते हैं, यह बता चुके हैं.
भावना को आगे बढ़ाती
एक स्पिरिचुअल सीक्वल के रूप में वध 2 अपनी पिछली फिल्म की भावना को आगे बढ़ाती है, लेकिन नई कहानी के साथ भावनाओं की गहराई, सही-गलत की टकराहट और इंसानी रिश्तों को और करीब से दिखाती है. दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं और जानने के लिए इच्छुक हैं कि इस फिल्म में नया क्या देखने जा रहा है.
यह भी पढ़ें : New Year 2026: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहुंचीं उज्जैन, भस्म आरती में लिया महाकाल बाबा का आशीर्वाद
यह भी पढ़ें : NTR को मिली पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा में ऐतिहासिक कानूनी जीत