Ek Din Latest: फिल्म एक दिन (Ek Din) में साई पल्लवी (Sai Pallavi) और जुनैद खान (Junaid Khan) की जादुई केमिस्ट्री दिखाई गई है. यह फिल्म आमिर खान और मंसूर खान के रीयूनियन को भी दिखाती है, जो 'कयामत से कयामत तक', 'जो जीता वही सिकंदर', 'जाने तू... या जाने ना' जैसी फिल्में बनाने के बाद एक साथ आ रहे हैं.
साई पल्लवी और जुनैद खान
अगर बात प्यार की हो, तो सब कुछ जादुई हो जाता है. एक बिल्कुल जादुई, प्यारी और क्लासिक लव स्टोरी लेकर आ रहे आमिर खान प्रोडक्शंस की 'एक दिन' का टीजर आखिरकार सामने आ गया है, जिसमें साई पल्लवी और जुनैद खान की प्यारी, प्यारी और नई जोड़ी है. जबकि पोस्टर ने हमें पहले ही बांधे रखा था और प्यार की इस खूबसूरत कहानी की और झलकियां देखने के लिए उत्सुक कर दिया था, टीजर वाकई एक बेहतरीन ट्रीट है. सर्दियों के बर्फीले कैनवस में खूबसूरती से रंगा, 'एक दिन' का टीज़र दिल को छू लेने वाले डायलॉग से शुरू होता है और अपनी सुकून देने वाली और प्यारी धुन से प्यार का जोश जगाता है. फ्रेश ऑन-स्क्रीन जोड़ी, साई और जुनैद की शानदार केमिस्ट्री दिखाते हुए, यह टीजर दिल को प्यार और लगाव से भर देता है. यह एक ऐसी लव स्टोरी का वादा करता है जो आज बॉलीवुड में बहुत कम बनती है और बड़े पर्दे से गायब रोमांस के चार्म को खूबसूरती से वापस लाता है. साउथ सिनेमा की क्वीन, साई पल्लवी, जो अपनी हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं, जिसका बेसब्री से इंतजार था, अपनी खास ग्रेस, गहराई और सादगी लेकर आई हैं. उनके अपोजिट, जुनैद खान आसानी से प्यारे लगते हैं, जो कॉन्फिडेंस और चार्म के साथ एक नए इमोशनल स्पेस में कदम रखते हैं. उनकी परफॉर्मेंस में एक हल्की मासूमियत है जो रोमांस को एक अनोखी असलियत देती है, जिससे उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी तुरंत फ्रेश और मनमोहक लगती है.
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मंसूर खान के साथ
एक दिन में आमिर खान लंबे गैप के बाद डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मंसूर खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं. इस मशहूर जोड़ी ने पहले कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, अकेले हम अकेले तुम और जाने तू… या जाने ना जैसी यादगार फिल्में दी हैं. एक दिन के साथ, वे एक बार फिर एक रोमांटिक लव स्टोरी के लिए साथ आ रहे हैं, जो इसे सच में देखने लायक फिल्म बनाती है. इस रीयूनियन से फिल्म की और झलकियां देखने का इंतजार और बढ़ गया है. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी, एक दिन में साई पल्लवी और जुनैद खान हैं. फिल्म को सुनील पांडे ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान, मंसूर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 1 मई 2026 को थिएटर में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन ने जापान तक पहुंचाया 'पुष्पा' फीवर, रिलीज से पहले किया 'पुष्पा 2: द रूल' का प्रमोशन