Kantara: Chapter 1: कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) भारत और विदेशों में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने हिंदी में 200 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब तेजी से 800 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है कांतारा: चैप्टर 1 लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. पूरे देश में दर्शकों द्वारा सराही जा रही यह फिल्म अपनी नॉन-स्टॉप सफलता और दर्शकों के अपार प्यार के साथ एक बड़ी उपलब्धि बन गई है. जहां फिल्म को हर पहलू के लिए पसंद किया जा रहा है.
मायकारा का किरदार
मायकारा का किरदार कहानी में रहस्यमयी एहसास लाता है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. दिलचस्प बात यह है कि बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि इस किरदार के पीछे खुद ऋषभ शेट्टी हैं, और उनक यह ट्रांसफॉर्मेशन सच में कमाल का है. 'कांतारा: चैप्टर 1' की जबरदस्त सफलता के बीच मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी के मायकारा में बदलने की झलक दिखाई गई है. पोस्ट को कैप्शन दिया गया है कि देखिए वो जादू, जब #RishabShetty रहस्यमयी ‘मायकारा' में बदलते हैं! #KantaraChapter1.
सबसे बड़ी फिल्मों में से एक
'कांतारा: चैप्टर 1' होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजयनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बंगालन शामिल हैं. जिन्होंने फिल्म की कहानी को दमदार लुक और एहसास देने में बड़ी भूमिका निभाई है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में दर्शकों तक पहुंच रही है. यह अलग-अलग भाषाओं और इलाकों में लोगों को जोड़ रही है, लेकिन साथ में यह अपनी संस्कृति और जड़ों से गहराई से जुड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें: प्राइम वीडियो ने 'द फैमिली मैन 3' के प्रीमियर डेट को लेकर दिया संकेत