Warina Hussain With NDTV: इन दिनों भोपाल में फिल्म मेरा घर (Mera Ghar) की शूटिंग चल रही है. बीते देन फिल्म की शूटिंग शुरू की गई. जहां फिल्म में अरबाज खान (Arbaaz Khan), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म में एक्ट्रेस वरीना हुसैन (Warina Hussain) भी अहम किरदार में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
फिल्म में ये होगा खास
वरीना ने कहा कि हम जो फिल्म शूट कर रहे हैं. यह एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें आपको पिता और पुत्री की कहानी दिखाई जाएगी. हम भोपाल में शूट कर रहे हैं. अगर फिल्म में अपने किरदार की बात करूं तो मैं फिल्म में बिल्कुल सिंपल और डाउन टू अर्थ किरदार में दिखाई दूंगी.
क्या खान हैं लकी ?
जब वरीना से पूछा गया कि खान आपके लिए लकी हैं, क्योंकि आपके करियर की शुरूआत सलमान खान की फिल्म से हुई थी. इस फिल्म में भी अरबाज खान आपके साथ हैं तो यह मानें कि खान आपके लिए लकी हैं. इस बात पर वरीना ने कहा कि आप इस सवाल से मुझे फंसाने जा रहे हैं. इसका जवाब देना काफी मुश्किल है. लड़की घर की लक्ष्मी होती है. मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैं सबके लिए लड़की हूं.
'जब समय मिलता है घूमती हूं'
वरीना ने आगे कहा कि शूटिंग के समय हमारा शेड्यूल बहुत ही टाइट रहता है. हमको बाहर जाने का बिल्कुल भी समय नहीं मिलता है. मैं पहले भी मार्च में भोपाल आ चुकी हूं. बस में इतना कह सकती हूं कि जब भी मुझे थोड़ा सा भी टाइम मिलता है तो मैं भोपाल घूमने के लिए निकल जाती हूं.
'भोपाल मेरे लिए लकी है'
वरीना ने आगे कहा कि भोपाल मेरे लिए बहुत लकी है. क्योंकि मैं पहले भी फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आई थी और अभी में शूटिंग के लिए भोपाल आई हूं. मैं इतना कह सकती हूं कि भोपाल मेरे लिए बहुत लकी है.
यह भी पढ़ें : Ashutosh Rana Exclusive: अपना काम अपने लोगों के बीच दिखाने में आनंद आता है