विवेक अग्निहोत्री ने जताई वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'द बंगाल फाइल्स' दिखाने की इच्छा

The Bengal Files: खुले दिल से की गई बातचीत में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म को लेकर उठे विवादों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सच ही सबसे बड़ा विवाद होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
The Bengal Files

The Bengal Files: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान वेस्ट बंगाल में संभावित स्क्रीनिंग को लेकर सामने आ रही मुश्किलों पर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मौका मिलता है तो वह अपनी फिल्म को वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को दिखाना चाहेंगे, बावजूद इसके की उस राज्य में उनकी फिल्म को बैन कर दिया गया है.

फिल्म को लेकर उठे विवादों पर

खुले दिल से की गई बातचीत में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म को लेकर उठे विवादों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सच ही सबसे बड़ा विवाद होता है. इस दुनिया की सबसे विवादित चीज सच ही है. इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म बंगाल में दिखाई जाएगी, जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं क्या कर सकता हूं? विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात साफ करते हुए कहा कि मैं सरकार को भक्षक कह रहा हूं. ममता बनर्जी इस समय बंगाल की रक्षक हैं. वह मुख्यमंत्री हैं, वही पुलिस हैं, और पुलिस उन्हीं के अधीन आती है. उन्हें ये जानना चाहिए. जब विवेक अग्निहोत्री से पूछा गया कि क्या वह फिल्में बनाते समय बीजेपी जैसी पॉलिटिकल पार्टीज से मार्गदर्शन लेते हैं, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि नहीं, बीजेपी तो खुद मुझसे पूछकर कैंपेन करती है.

मुख्यमंत्री के प्रति कोई व्यक्तिगत 

अपनी आलोचनाओं के बावजूद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने यह साफ किया कि उनका मुख्यमंत्री के प्रति कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है. उन्होंने डायरेक्ट बातचीत का स्वागत करते हुए कहा कि अगर वो मुझसे कहें, मिस्टर विवेक आइए, मैं आपकी फिल्म देखना चाहती हूं..तो मैं बिना किसी झिझक के वहाँ जाऊंगा. इससे साफ दिखा कि वो बातचीत करने के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर राज्य के नेताओं को अपनी फिल्म दिखाने के लिए भी राजी हैं. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने द बंगाल फाइल्स को लिखा और डायरेक्ट किया है. वहीं, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इसे जी स्टूडियोज वर्ल्डवाइड रिलीज करेगा और यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी का कॉमेडी-ड्रामा डू यू वाना पार्टनर का ट्रेलर हुआ जारी