जब विराट कोहली से पैपराजी ने पूछा पर्सनल सवाल, जानें कैसा था क्रिकेटर का रिएक्शन

Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जब विराट अपनी पत्नी अनुष्का के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं. उस वक्त पैपराजी उनसे सवाल करते हैं कि आपने रिटायरमेंट क्यों ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. जहां ये दोनों अपनी निजी लाइफ से जुड़ी हर बात अपने फैंस के बीच शेयर करते हैं. बीते दिनों विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. जहां उनके इस फैसले के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया है. दूसरी तरफ विराट कोहली के फैंस उनके इस निर्णय से काफी दुखी नजर आ रहे हैं. हाल ही में अनुष्का और विराट को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां पैपराजी ने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया. इसके बाद क्रिकेटर ने अजीब तरीके से उस बात पर अपना रिएक्शन दिया है.

विराट कोहली ने ऐसा रिएक्शन दिया 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जब विराट अपनी पत्नी अनुष्का के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं. उस वक्त पैपराजी उनसे सवाल करते हैं कि आपने रिटायरमेंट क्यों ले लिया. इसके बाद पैपराजी ने कहा कि अब हम टेस्ट क्रिकेट ही नहीं देखेंगे. इस बात पर विराट कोहली ने अपने हाथ मूवमेंट के साथ कुछ अजब ही तरीके का रिएक्शन दिया. बाद में पैपराजी उनके साथ एक फोटो क्लिक करने का रिक्वेस्ट भी करते नजर आए. जिसके बाद विराट-अनुष्का कार में बैठकर निकल गए.

Advertisement

वृंदावन पहुंचे अनुष्का-विराट 

बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बीते दिनों वृंदावन पहुंचे. उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मानंद गोविंद शरण जी महाराज के दर्शन किए. इसके बाद ये दोनों शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. अगर अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाए रखे हैं. जहां अनुष्का शर्मा के फैंस उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हुआ आउट, स्पोर्ट्स कोच के किरदार में दिखाई दिए आमिर खान